अब मिनटों में आपके घर डिलिवर होंगे iPhones, AirPods और ये एप्पल प्रोडक्ट्स, कैसे और कहाँ करें ऑर्डर

अब मिनटों में आपके घर डिलिवर होंगे iPhones, AirPods और ये एप्पल प्रोडक्ट्स, कैसे और कहाँ करें ऑर्डर
HIGHLIGHTS

Blinkit के अलावा अब इस प्लेटफॉर्म पर भी आपको Apple Device मिनटों में मिल जाने वाले हैं।

आप Apple iPhones के अलावा AirPods और कुछ अन्य एप्पल डिवाइस 10 मिनट में घर पर प्राप्त कर सकते हैं।

आइए जानते हैं आप कैसे और कहाँ से इन अपपल्ले प्रोडक्टस को ऑर्डर कर सकते हैं।

क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Zepto ने यह घोषणा कर दी है कि वह प्लेटफॉर्म के माध्यम से एप्पल प्रोडक्टस की डिलीवरी करने वाला है। इसका मतलब है कि आपको Zepto पर अब केवल 10 मिनट में iPhones, AirPods और magSafe Accessories मिल जाने वाली है। कंपनी ने इस कदम को इसलिए उठाया है क्योंकि कंपनी का कहना है कि इस समय Apple Devices की मांग बढ़ रही है, इन्हें लेकर लाखों सर्च हो रही हैं। Zepto को केवल पिछले 60 दिनों में Apple Products की लाखों सर्च मिली है।

इसे लेकर कंपनी ने LinkedIn पर एक पोस्ट भी शेयर की है, जिसमें, Zepto के Co-Founder और CEO Aadit Palicha कहते हैं कि, “Zepto पर हमें पिछले 60 दिनों में Apple Products को लेकर लगभग लगभग आखों सर्च मिली हैं। इसी कारण हमने अपने ग्राहकों की बातों पर संज्ञान लेते हुए! Apple Products को Zepto पर लॉन्च किया है। इसके लिए Zepto की Electronics Team की प्रसंशा की जानी चाहिए।”

यूजर्स अब Zepto App के माध्यम से Apple Products के लिए ऑर्डर कर सकते हैं। इसके अलावा इस प्लेटफॉर्म पर आपको 10 मिनट मात्र के समय में एप्पल प्रोडक्टस की डिलीवरी मिल जाने वाली है। एप्पल के बहुत से प्रोडक्टस के अलावा आपको एप्पल प्रोडक्टस से जुड़ी एक्सेसरीज़ भी मिल जाने वाली है।

Zepto App पर कैसे ऑर्डर करें Apple के प्रोडक्टस

अगर आप Zepto App पर Apple के Products को ऑर्डर करना चाहते हैं तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि आपको सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले स्टोर से और Apple Phone में iOS स्टोर से Zepto App को डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा।

  • जब आपके फोन में यह एप इंस्टॉल हो जाता है, तो आपको एप के सर्च बार में जाना है, यहाँ आपको एप्पल प्रोडक्टस की तलाश करनी है।
  • मानकर चलिए कि आप iPhone 16 Series को खरीदना चाहते हैं तो आपको iPhone 16, iPhone 16e के लिए सर्च करनी होगी।
  • इसके अलावा आप MagSafe की Accessories और AirPods को भी लिस्ट से चुन सकते हैं।
  • एक बार जब आप कोई भी एप्पल प्रोडक्ट सर्च कर लेते हैं तो आपको इस प्रोडक्ट को अपने कार्ट में डालना है।
  • इसके बाद आप पेमेंट करके इस प्रोडक्टस को अपने घर पर केवल 10 मिनट में डिलीवरी करा सकते हैं।
  • आप कई पेमेंट ऑप्शन में किसी का भी चुनाव करके एप्पल के प्रोडक्टस को खरीद सकते हैं।

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Zepto से पहले Blinkit पर भी एप्पल के प्रोडक्टस की खरीदारी की जा सकती है। Zepto से पहले Blinkit आपको यह सेवा दे रहा है। हालांकि, अब Blinkit के साथ साथ आपको Zepto पर भी Apple के प्रोडक्टस मिनटों में मिल जाने वाले हैं।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo