Apple iPhone X के प्री-ऑर्डर्स भारत में शुरू हो चुके हैं और यह फोन एक लिमिटेड क्वांटिटी में उपलब्ध होगा. iPhone X के 64GB वेरिएंट की कीमत Rs 89,000 है और 256GB वेरिएंट की कीमत Rs 1,02,000 है.
फ्लिपकार्ट और अमेज़न iPhone X पर बायबैक, कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर्स दे रहे हैं. अमेज़न रिलायंस जियो के साथ मिलकर iPhone X की मैक्सिमम कीमत पर 70% तक का बायबैक दे रहा है.
Jio के iPhone X बायबैक ऑफर के अंतर्गत अगर कोई ग्राहक Amazon.in (केवल रिलायंस डिजिटल सेलर द्वारा) iPhone X खरीदता है और बायबैक पीरियड के अंदर ही इसे वापस कर देता है तो उसे MRP का 70% बायबैक लाभ मिलेगा. यह बायबैक पीरियड 1 अक्टूबर 2018 से 31 दिसम्बर 2018 तक रहेगा.
रिलायंस जियो के बायबैक ऑफर को पाने के लिए यूज़र्स को Jio की सर्विसेज़ का इस्तेमाल करना होगा. Jio यूज़र्स को इसके लिए iPhone X के IMEI नंबर के एक्टिवेशन के 12 महीनों तक Rs 799 का रिचार्ज करना होगा. कुल मिलाकर यूज़र्स को इस फोन में साल का Rs 9999 का रिचार्ज करना होगा.
प्रीपेड यूज़र्स को Rs 799 के जियो प्लान में अनलिमिटेड डाटा, 100SMS प्रतिदिन मिल रहे हैं और इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है. इस प्लान में आप प्रतिदिन 3GB इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं और 3GB डाटा ख़त्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 128Kbps हो जाएगी.
पोस्टपेड जियो यूज़र्स के लिए Rs 799 के प्लान में फ्री वोइस, अनलिमिटेड डाटा और प्रतिदिन 100SMS मिल रहे हैं. आप प्रतिदिन 3GB इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं और 3GB डाटा ख़त्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 128Kbps हो जाएगी.
iPhone X यूज़र्स को बायबैक ऑफर पाने के लिए MyJio ऐप में नामांकन करना होगा. नामांकन करने के लिए MyJio ऐप को ओपन करना होगा और Jio-iPhone एनरोल पर क्लिक करना होगा. लेंडिंग पेज पर जाकर अपने फोन का IMEI नंबर डालें. IMEI वेलिडेशन के बाद अपना जियो मोबाइल नंबर एंटर डालें. इस पेज पर मेंशन किया गया जियो मोबाइल नंबर OTP द्वारा वेलिडेट किया जाएगा और जियो निर्धारित करेगा कि यह ग्राहक इस ऑफर के लिए योग्य है या नहीं. इसके बाद आपको टर्म्स एंड कंडीशंस एक्सेप्ट करनी होगी और सबमिट करना होगा.
इस ऑफर के नामांकन के लिए आखिरी दिन 31 दिसम्बर 2017 होगा.
यूज़र्स को 70% का बायबैक पाने के लिए ग्राहकों को अपना iPhone X 1 अक्टूबर 2018 से लेकर 31 दिसम्बर 2018 के बीच वापस करना होगा और इस फ़ोन के साथ फोन के साथ आई ओरिजिनल एक्सेसरीज़ और ओरिजिनल बॉक्स भी वापस करना होगा.