भारत में Apple iPhone X के लिए प्री-ऑर्डर्स हुए शुरू

Updated on 27-Oct-2017
HIGHLIGHTS

Apple iPhone X के लिए आज से प्री-ऑर्डर्स शुरू हो गए हैं. आज से लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से iPhone X बुक कर सकते हैं.

Apple का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone X आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है. यूज़र्स इस फोन को फ्लिपकार्ट और अमेज़न द्वारा बुक कर सकते हैं और यह डिवाइस 3 नवम्बर से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा. ग्राहक Apple के आउटलेट्स या रिसेलर के द्वारा भी इस स्मार्टफोन को ऑफलाइन प्री-बुक कर सकते हैं. 

फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर iPhone X प्री-बुकिंग ऑफर्स

फ्लिपकार्ट iPhone X पर एक्सचेंज और कैशबैक ऑफ़र कर रहा है. साथ ही यह ई-कॉमर्स कंपनी Bajaj Finserv द्वारा यह फोन नो-कॉस्ट EMI पर भी ऑफर कर रही है. सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड और सिटी वर्ल्ड डेबिट कार्ड्स पर फ्लिपकार्ट  Rs 10,000 तक का कैशबैक ऑफर कर रहा है. अगर ग्राहक इस iPhone के साथ Apple Earpods भी खरीदते हैं तो Rs 15,000 तक का कैशबैक ऑफर पा सकते हैं और अगर Apple watch के साथ यह iPhone खरीदते हैं तो Rs 22,000 तक कैशबैक पा सकते हैं. 

Amazon रिलायंस जियो यूज़र्स के लिए 70% तक का बायबैक ऑफर कर रही है. जियो ऑफर के अंतर्गत यूज़र्स को iPhone X में जियो सिम का ही इस्तेमाल करना होगा और ग्राहकों को जियो-फोन प्लान के साथ नामांकन करना होगा. जियो प्लान में यूज़र्स को लगातार 12 महीनों तक जियो नंबर पर Rs 799 या उससे ज़्यादा का रिचार्ज करना होगा या फिर पूरे साल के लिए एक साथ Rs 9,588 या उससे ज़्यादा का रिचार्ज करना होगा. सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड और वर्ल्ड डेबिट कार्ड यूज़र्स को Rs 10,000 का कैशबैक भी मिलेगा. 

ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स द्वारा iPhone X की बुकिंग 

हमने सिलेक्ट सिटीवाक मॉल, DDA शौपिंग कॉम्प्लेक्स, लोजिक्स सिटी सेंटर के iWorld और अन्य दिल्ली- NCR के ऑफलाइन Apple रिसेलर्स से ऑफलाइन प्री-ऑर्डर्स के बारे में बात की. हमें बताया गया कि ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स द्वारा भी iPhone X के लिए प्री-ऑर्डर्स किए जा सकते हैं. 

स्टोर्स के प्रतिनिधियों ने यह भी बताया कि लॉन्च के दिन लोग आ कर यह फोन शायद आसानी से न खरीद पाएँ. कहा जा रहा है कि iPhone X एक सीमित क्वांटिटी में ही उपलब्ध होगा. हमें यह भी बताया गया कि iPhone X की प्री-बुकिंग के लिए Rs 5,000 पे करने होंगे ताकि फोन रिज़र्व हो सके. 

कीमत 

iPhone X दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा. इसके 64GB वेरिएंट की कीमत Rs 89,000 होगी और 256GB वेरिएंट की कीमत Rs 1.02 लाख होगी. यह फोन स्पेस ग्रे, और सिल्वर कलर्स में उपलब्ध होगा. स्मार्टफोन के लेदर, सिलिकॉन केसेज़ और अन्य एक्सेसरीज़ की कीमत Rs. 3,500 से शुरू होगी. 

iPhone X स्पेसिफिकेशंस

Apple का पहला ऑल-स्क्रीन स्मार्टफोन iPhone X 5.8 इंच की सुपर रेटिना डिस्प्ले के साथ आएगा जो 2436 x 1125 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आएगी. यह फोन A11 बिओनिक प्रोसेसर से लैस है जो न्यूरल इंजन और न्यू फेस ID फीचर के साथ आएगा. यह फोन ग्लास रियर, वायरलेस चार्जिंग, वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस के साथ आता है. 

ऑप्टिक्स की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 12MP का रियर डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है जो OIS के साथ आता है. इसके फ्रंट पर 7MP का ट्रूडेप्थ फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है जो पोर्ट्रेट मॉड के साथ आता है. 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :