Apple iPhone X के लिए 27 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर्स शुरू हो जाएँगें और यह फोन 3 नवम्बर से सेल के लिए उपलब्ध जाएगा. इस स्मार्टफोन में एज-टू-एज डिस्प्ले और नई फेशियल रिकोग्निशन तकनीक शामिल की गई है जिसे फेस ID कहा जाता है और US में Apple अपग्रेड प्रोग्राम ग्राहक iPhone X के लिए अभी से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं.
KGI सिक्योरिटीज़ के एनालिस्ट Ming-Chi Kuo पहले ही बता चुके हैं कि लॉन्च के दौरान केवल 2-3 मिलियन iPhone X सेल के लिए उपलब्ध होंगें. जहाँ लॉन्च के समय सप्लाई एक सीमित क्वांटिटी में रहेगी, सर्वे दावा करता है कि इस डिवाइस के लिए ख़ास माँग रहेगी. Bernstein के सर्वे के अनुसार, iPhone X की माँग काफी रहेगी लेकिन केवल एक चौथाई लोगों ने ही यह नया iPhone खरीदने की योजना बनाई है.
Bernstein के सर्वे से ख़ास बात ये पता चलती है कि US, UK और चीन के ग्राहक iPhone X के लिए काफी उत्सुक तो हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि वह सब ही यह स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पुराने iPhone यूज़र्स Apple के मोबाइल फोंस के प्रति वफादार रहेंगें. Bernstein ने यह भी कहा, “उच्च कीमतों के बारे में लगातार शिकायतों के बावजूद केवल 3 प्रतिशत iPhone यूज़र्स का कहना है कि उनका अगला फोन एक iPhone नहीं होगा.”
US में Apple iPhone X की कीमत $999 है और यह 64GB और 256GB स्टोरेज वेरिएन्ट्स में उपलब्ध होगा. भरत में इस स्मार्टफोन की कीमत Rs 89,000 से शुरू होती है और यह 3 नवम्बर से भारत में उपलब्ध हो जाएगा.