ऐपल iPhone X भारत में 3 नवंबर को होगा लॉन्च

ऐपल iPhone X भारत में 3 नवंबर को होगा लॉन्च
HIGHLIGHTS

iPhone X की कीमत होगी 89,000 रुपये

iPhone X 3 नवंबर को भारत में लॉन्च होने वाला है. इसकी कीमत करीब 89000 रुपये है. iPhone X का लुक काफी हद तक वैसा ही है जैसा हम कुछ महीने से लीक हुई ख़बरों में देखते आ रहे है. iPhone X में OLED डिस्प्ले मौजूद है. 458ppi के साथ 5.8  इंच का डिस्प्ले है.एप्पल इसे सुपर रेटिना डिस्प्ले कह रहा है. इसका डिस्प्ले HDR10 और डॉल्बी विज़न सपोर्ट करता है. कंपनी ने इसमें ट्रू टोन डिस्प्ले ऐड किया है, जो पिछले साल 9.7 इंच के आईपैड प्रो मॉडल में था.

हां इसमें टच आईडी नहीं है. जहां iPhone 8 (64GB) की कीमत 64,000 है, वहीँ iPhone X के 64GB वेरियंट की कीमत 89,000 होगी. ये फ़ोन 256GB वेरियंट में भी आएगा, जिसकी कीमत 1.2 लाख होगी.iPhone X में नया एप्पल चिप A11 Bionic है, जो iPhone 8 and 8 Plus में भी मौजूद है. ये कंपनी का पहला हेक्सा कोर चिप है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है की ये एप्पल A10 चिप से 70 फ़ीसदी ज्यादा फ़ास्ट होगी.साथ ही ये कंपनी का पहला चिप है जिसमें न्यूरल इंजन है, जो AR, फेस आईडी जैसे फीचर के लिए जरूरी है. 

Phil Schiller के मुताबिक iPhone X स्मार्टफोंस का भविष्य है. ये ट्रू डेप्थ कैमरा, सुपर रेटिना डिस्प्ले और सुपर फ़ास्ट A11 Bionic चिप जैसी नई तकनीक से लैस है. फेस आईडी तकनीक और फ्रंट फेसिंग कैमरा एप्पल को नए इमोजी ऑफर करने का मौका दे रहे हैं. जो इंसान की फेस का नक़ल कर सकते हैं, कंपनी वस इसे एनिमोजिस का नाम दिया है.

iPhone X में 12MP का डुअल रियर कैमरा है. प्राइमरी कैमरा f/1.8 और सेकेंडरी कैमरा f/2.4  अपर्चर के साथ मौजूद है. दोनों OIS को सपोर्ट करते हैं. सेकेंडरी कैमरा 2X ऑप्टिकल ज़ूम भी करता है. बैटरी के मामले में कंपनी का कहना है की ये iPhone 7 की बैटरी से 2 घंटे ज्यादा चलेगी.iPhone X वायरलेस चार्जिंग फ़ोन है. ये स्टैंडअर्ड Qi चार्जिंग सिस्टम के जरिये वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है. iPhone 8 and 8 Plus की तरह iPhone X भी डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट फ़ोन है

Flipkart बम्पर ऑफर्स

सोर्स

 

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo