Apple कर सकती है 1000 डॉलर का ‘iPhone X’ लांच
Apple की आगामी iPhone का नाम 'iPhone X' हो सकता है तथा इसकी कीमत करीब 1,000 डॉलर रहने की उम्मीद है.
Apple की आगामी iPhone का नाम 'iPhone X' हो सकता है तथा इसकी कीमत करीब 1,000 डॉलर रहने की उम्मीद है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए कहा गया कि दो अन्य नए स्मार्टफोन का नाम 'iPhone 8' और 'iPhone 8 प्लस' हो सकता है. Apple न्यूज वेबसाइट 9टू5मैक की रविवार देर रात जारी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इन नए डिवाइसों को 12 सितंबर को कंपनी के केलिफरेनिया स्थित मुख्यालय के स्टीव जॉब थियेटर में एक कार्यक्रम में लांच करेगी.
स्टीव ट्राउटन स्मिथ नामक एक डेवलपर के मुताबिक iPhone 8 में 2 GB रैम होगा, जबकि iPhone 8 प्सलऔर iPhone X में 3 GB रैम होगा.
9टू5मैक की रिपोर्ट में कहा गया, "जहां तक कैमरा तकनीक का सवाल है, स्मिथ का कहना है कि iPhone X फीचर में 12 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा है जो 4के वीडियो को 60 FPS के साथ सपोर्ट करता है तथा 1080पी वीडियो को 240 FPS के साथ सपोर्ट करता है."
इसका अगला कैमरा 7 मेगापिक्सल का है जो 1080पी वीडियो को 240 FPS के साथ सपोर्ट करता है.
इस दौरान Apple का IOS 11 गोल्डन मास्टर (GM) सॉफ्टवेयर का फाइनल वर्शन भी लीक हहो गया है.
IOS 11 GM से पता चला है कि Apple का नया ए11 प्रोसेसर में 6 कोर हैं जिसमें दो उच्च प्रदर्शन क्षमता वाले कोर हैं, जबकि चार उच्च दक्षता वाले कोर हैं.
द वर्ज के मुताबिक, इस फोन में 3डी फेस स्कैनर, वायरलेस चार्जिग और Apple TV भी होगा.
Flipkart दे रहा है इन डिवाइसेज़ पर भारी डिस्काउंट