एप्पल का 4-इंच डिस्प्ले वाला आईफ़ोन होगा 12 मेगापिक्सल के कैमरे से लैस
एप्पल के आने वाले नए आईफोन का नाम आईफोन SE होगा. इस रिपोर्ट के अनुसार आईफोन SE कंपनी के पिछले फोन आईफोन 5S की जगह बाजार में उपलब्ध होगा.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी एप्पल जल्द ही बाज़ार में अपना 4-इंच डिस्प्ले वाला आईफ़ोन पेश कर सकती है. अब तक इस स्मार्टफ़ोन के नाम को लेकर भी कई जानकारियां सामने आ चुकी है, वहीं अब फोन के नाम से जुड़ा नया खुलासा सामने आया है. जिसके अनुसार नए आईफोन का नाम आईफोन SE हो सकता है.
आपको बता दें कि, 9टू5 मैक साइट पर इस आईफ़ोन से जुडी एक नई रिपोर्ट प्रकाशित की गई है. इस रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल के आने वाले नए आईफोन का नाम आईफोन SE होगा. इस रिपोर्ट के अनुसार आईफोन SE कंपनी के पिछले फोन आईफोन 5S की जगह बाजार में उपलब्ध होगा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आईफोन SE का डिजाइन आईफोन 5S और आईफोन 6S से मिलता-जुलता हो सकता है. फोन में एप्पल के A9 प्रोसेसर के साथ M9 मोशन को-प्रोसेसर का उपयोग हो सकता है.
इसके अलावा एप्पल के इस फ़ोन के बारे में एक दूसरी रिपोर्ट भी सामने आई है, जिसके अनुसार नए आईफोन में 12-मेगापिक्सल रियर कैमरा हो सकता है. जिसमें लाइव फोटो सेंसर भी उपलब्ध हो सकता है. ये रिपोर्ट केजीआई सिक्योरिटीस एनालिस्ट ने प्रकाशित की है.
कुछ अन्य लीक की बात करें तो उनके अनुसार आईफोन SE में 1,642mAh की बैटरी होगी. यह फोन 16GB और 64GB स्टोरेज वैरियंट में उपलब्ध होगा.
इसे भी देखें: लावा टू-इन-वन ट्विनपैड लॉन्च, विंडोज 10 से लैस
इसे भी देखें: LG G5 स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च