अब इस फ़ोन के बारे में एक ताज़ा खुलासा सामने आया है, जिसके अनुसार इस फ़ोन में 4K विडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा होगी.
एप्पल जल्द ही मार्किट में अपना नया डिवाइस आईफ़ोन SE पेश कर सकती है. दरअसल कंपनी 21 मार्च को एक इवेंट का आयोजन करने वाली है जिसके लिए कंपनी ने मीडिया इंवाइट भी भेज दिए हैं और उम्मीद है की इस इवेंट में कंपनी अपना नया डिवाइस आईफ़ोन SE पेश करेगी.
वैसे तो अब तक आईफ़ोन SE से जुडी कई जानकारियां सामने आ चुकी है. अब इस फ़ोन के बारे में एक ताज़ा खुलासा सामने आया है, जिसके अनुसार इस फ़ोन में 4K विडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा होगी. ये ताज़ा जानकारी एप्पलइंसाइडर वेबसाइट द्वारा दी गई है. इससे पहले 4K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर पिछले डिवाइस आईफोन 6S और आईफोन 6S प्लस में भी मौजूद है.
कुछ अन्य लीक की बात करें तो उनके अनुसार आईफोन SE में 1,642mAh की बैटरी होगी. यह फोन 16GB और 64GB स्टोरेज वैरियंट में उपलब्ध होगा. आईफोन SE का डिजाइन आईफोन 5S और आईफोन 6S से मिलता-जुलता हो सकता है.
इसके अलावा फोन में एप्पल के A9 प्रोसेसर के साथ M9 मोशन को-प्रोसेसर का उपयोग हो सकता है. इसमें 12-मेगापिक्सल रियर कैमरा हो सकता है. जिसमें लाइव फोटो सेंसर भी उपलब्ध हो सकता है.