मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल 21 मार्च को एक इवेंट का आयोजन करने वाली है. इस इवेंट के लिए कंपनी ने मीडिया इवेंट में भेज दिए हैं और उम्मीद की जा रही है की इस इवेंट में कंपनी अपने नए आईफ़ोन SE को पेश करेगी. वैसे तो अभी तक इस फ़ोन के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी है. अब इस फ़ोन का एक कथित वीडियो सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है कि इस फ़ोन का डिज़ाइन आईफ़ोन 6S के जैसा होगा.
आपको बता दें कि, ये विडियो लगभग 2 मिनट लंबा है. इस विडियो में चीन के शेन्ज़ेन की रिटेल शॉप में 4 इंच वाले आईफोन SE को दिखाया गया है. इस विडियो में आईफ़ोन SE को अलग-अलग एंगल से दिखाया गया है जिससे फोन का डिजाइन पूरी तरह से स्पष्ट दिखता है. लेकिन अभी तक एप्पल की ओर से इस फ़ोन के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
इस विडियो में आईफ़ोन SE को रोज गोल्ड रंग में दिखाया गया है. साथ ही विडियो में आईफ़ोन SE की तुलना आईफ़ोन 6S और आईफ़ोन 5S से की गई है. इस विडियो में जो आईफ़ोन SE नज़र आ रहा है उसका साइज़ तो आईफ़ोन 5S जितना है लेकिन इसका डिज़ाइन आईफ़ोन 6S जैसा है.
कुछ अन्य लीक की बात करें तो उनके अनुसार आईफोन SE में 1,642mAh की बैटरी होगी. यह फोन 16GB और 64GB स्टोरेज वैरियंट में उपलब्ध होगा. आईफोन SE का डिजाइन आईफोन 5S और आईफोन 6S से मिलता-जुलता हो सकता है. इसके अलावा फोन में एप्पल के A9 प्रोसेसर के साथ M9 मोशन को-प्रोसेसर का उपयोग हो सकता है. इसमें 12-मेगापिक्सल रियर कैमरा हो सकता है. जिसमें लाइव फोटो सेंसर भी उपलब्ध हो सकता है.
इसे भी देखें: महत्त्वपूर्ण डाटा को देखते हुए अंग्रेजी से ज्यादा सुरक्षित है हिंदी: ट्रेंड माइक्रो
इसे भी देखें: CBSE XII बोर्ड परीक्षा: व्हाट्सऐप पर लीक हुआ गणित का पेपर