digit zero1 awards

Apple iPhone SE अब भारत में मिल रहा है सिर्फ Rs. 19,999 की कीमत में

Apple iPhone SE अब भारत में मिल रहा है सिर्फ Rs. 19,999 की कीमत में
HIGHLIGHTS

यह ऑफर सिर्फ कार्ड के जरिये पेमेंट करने पर Rs. 5,000 के कैशबैक के जरिये ही उठाया जा सकता है.

Apple iPhone SE 16GB वेरियंट को भारत में साल 2016 में Rs. 39,000 की कीमत के साथ लॉन्च किया था. अब Apple iPhone SE की कीमत में बहुत ही बड़ी कटौती की गई है. अब इसकी कीमत में Rs. 19,999 की कटौती की गई है. वहीँ अब इसका 64GB वेरियंट Rs 25,999 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है. 

यह जानकारी केरल-आधारित रिटेलर @itnetinfocom ने जारी की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह ऑफर सिर्फ कार्ड के जरिये पेमेंट करने पर Rs. 5,000 के कैशबैक के जरिये ही उठाया जा सकता है. यह ऑफर सिर्फ ऑफलाइन ही मिल रहा है और हर राज्य में इसकी कीमत अलग-अलग होगी. Apple iPhone SE (Space Grey, 16GB), अमेज़न पर 21,499 रूपये में खरीदें

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

एप्पल आईफ़ोन SE (Apple Iphone SE) में 4-इंच की डिस्प्ले दी गई है और यह 64-बिट A9 प्रोसेसर से लैस है. एप्पल आईफ़ोन SE (Apple Iphone SE) में ड्यूल-टोन फ़्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. फ़ोन में 4K विडियो रिकॉर्ड की जा सकती है, साथ ही लाइव फोटो और एप्पल पे भी मौजूद है. Apple iPhone SE (Space Grey, 16GB), अमेज़न पर 21,499 रूपये में खरीदें

एप्पल आईफ़ोन SE (Apple Iphone SE) LED-बैकलिट मल्टी-टच कैपेसिटिव टचस्क्रीन से लैस है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1136 x 640 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी के बारे में बात करें तो इसकी पिक्सल डेनसिटी  326 ppi है. इस फ़ोन में २GB की रैम मौजूद है. एप्पल आईफ़ोन SE (Apple Iphone SE) में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. Apple iPhone SE (Space Grey, 16GB), अमेज़न पर 21,499 रूपये में खरीदें

इसे भी देखें: Coolpad Cool 1 की कीमत में हुई कटौती

इसे भी देखें: Jio का ये प्लान पड़ेगा Airtel, Idea और Vodafone पर भारी, मिल रहा है 750GB 4G डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स

सोर्स

Apple iPhone SE (Space Grey, 16GB), अमेज़न पर 21,499 रूपये में खरीदें

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo