Apple iPhone SE 2 जल्द हो सकता है लॉन्च

Apple iPhone SE 2 जल्द हो सकता है लॉन्च
HIGHLIGHTS

डाटाबेस से आगामी स्मार्टफोन की हार्डवेयर स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ पता नहीं चला है लेकिन यह पक्का है कि नया iPhone SE iOS 11 पर काम करेगा।

Apple iPhone SE 2 को कथित रूप से यूरेशियन इकनोमिक कमीशन (EEC) डाटाबेस पर देखा गया है। EEC ने मंगलवार को 10 से अधिक iPhone मॉडल्स को लिस्ट में शामिल किया था और ये सभी अनरिलीज्ड मॉडल्स हैं। हालाँकि अभी यह बात साफ नहीं है कि कंपनी किन मॉडल्स को रिलीज़ करने वाली है। यह मॉडल Apple iPhone SE 2 होने की उम्मीद है जिसे जून में होने वाली WWDC 2018 कॉन्फ्रेंस के दौरान लॉन्च किया जा सकता है।

इससे पहले EEC डाटाबेस ने Apple के 2018 iPad का खुलासा किया था जिसे 27 मार्च को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया और इसके अलावा EEC के ज़रिए लॉन्च से पहले Apple AirPods और MacBooks का भी खुलासा हुआ था। ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी WWDC 2018 इवेंट के दौरान नया iPhone SE लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Paytm Deal of the Day: अगर लेना चाहते हैं मोटरसाइकिल तो इससे बढ़िया मौक़ा नहीं मिलेगा

हालाँकि, डाटाबेस से आगामी स्मार्टफोन की हार्डवेयर स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ पता नहीं चला है लेकिन यह पक्का है कि नया iPhone SE iOS 11 पर काम करेगा। वर्ल्ड वाइड डवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2018 चार जून को शुरू होगी, Apple ने इसके लिए इनवाइट्स भी भेजने शुरू कर दिए हैं। iPhone SE 2 में पुराने iPhone SE की तरह ही हार्डवेयर मौजूद होने की संभावना है। इस आगामी कॉम्पैक्ट स्मर्तेफों में 4 इंच की रेटिना डिस्प्ले और Apple iPhone 7 जैसा डिज़ाइन देखने को मिल सकता है।

Apple इस डिवाइस में भी Apple iPad 2018 में उपयोग किया A10 फ्यूज़न चिपसेट शामिल कर सकता है और यह चिपसेट 2GB रैम से लैस हो सकता है। यह डिवाइस 32GB, 64GB और 128GB स्टोरेज मॉडल्स में आ सकता है लेकिन रेगुलेटर लिस्टिंग से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। अभी Apple के वर्तमान ट्रैक रिकॉर्ड को माना जाए तो iPhone SE 2 32GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज विकल्प में पेश किया जाएगा।

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें

Apple इस डिवाइस में ज़रूर अपने कैमरा को अपग्रेड करेगा। इस कॉम्पैक्ट डिवाइस में iPhone 8 का कैमरा मौजूद हो सकता है जो f/1.8 अपर्चर और क्वैड-LED फ़्लैश से लैस है। यह डिवाइस ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन ऑफर कर सकता है। यह iPhone SE 2 कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। पिछले कुछ रुमर्स के अनुसार iPhone SE 2 की कीमत iPhone X से आधी हो सकती है लेकिन अभी कंपनी की ओर से इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है।

Via

नोट: फीचर्ड इमेज iPhone SE की है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo