Apple iPhone 8 और iPhone 8 Plus के फ्लिपकार्ट द्वारा प्री-ऑर्डर पर मिल रहे हैं ये ऑफर्स

Updated on 25-Sep-2017
HIGHLIGHTS

फ्लिपकार्ट प्री-ऑर्डर करने पर नो कॉस्ट EMI, एक्सचेंज ऑफर्स और चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर कैशबैक भी दे रहा है.

Apple के नए iPhone 8 और Iphone 8 Plus स्मार्टफोन 29 सितम्बर को भारत में उपलब्ध हो जाएँगें, अभी भारत में यह फोन प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध है. iPhone 8 के 64GB और 256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः Rs 64,000 और Rs 77,000 है. iPhone 8 Plus के 64GB वेरिएंट की कीमत Rs 73,000 है, वहीं 256GB वेरिएंट की कीमत Rs 86,000 है. फ्लिप्कार्ट भारत में Apple का ऑथराइज्ड रिसेलर है और iPhones के प्री-ऑर्डर पर कुछ डील्स ऑफर कर रहा है. इन डील्स में नो कॉस्ट EMIs, एक्सचेंज ऑफर्स और चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर कैशबैक शामिल हैं. 

Apple iPhone 8 के 64GB और 256GB वर्जन्स को क्रमशः Rs 5,334 और Rs 6,417 प्रति माह की नो कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है. iPhone 8 Plus के 64GB और 256GB वेरिएंट्स क्रमशः Rs 6,084 और Rs 7,167 की कीमत में उपलब्ध है. बायर्स अपने पुराने स्मार्टफोंस के एक्सचेंज में Rs 23,000 भी बचा सकते हैं. हालाँकि, ग्राहक रेगुलर एक्सचेंज में अपना पुराना iPhone एक्सचेंज करने पर Rs 3,000 तक बचा सकते हैं. 

जो लोग SBI के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदारी कर रहे हैं, उन्हें 10% तक की छूट मिल रही है, Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड पर 5% की छूट मिल रही है. इसी तरह, Citi Credit या World Debit Card से ये iPhones खरीदने पर Rs 10,000 का कैशबैक मिल रहा है, वहीं जो लोग PhonePe द्वारा पेमेंट करते हैं उन्हें 10% का कैशबैक मिल रहा है. 

इसके अलावा, जो लोग 26 सितम्बर से पहले प्री-ऑर्डर करते हैं, उन्हें 30 सितम्बर तक डिवाइस मिल जाएँगें. हालाँकि, यह डिलीवरी ऑफर केवल दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे या अहमदाबाद के लिए वैध है.   

याद दिला दें, iPhone 8 और Iphone 8 Plus में रियर ग्लास पेनल्स मौजूद है और यह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करते हैं. iPhone 8 में 4.7 इंच की रेटिना HD डिस्प्ले दी गई है, वहीं iPhone 6 Plus में 5.5 इंच की रेटिना HD डिस्प्ले मौजूद है. दोनों फोंस ट्रू टोन सॉफ्टवेयर तकनीक सपोर्ट करते हैं और A11 बिओनिक हेक्सा कोर SoC से लैस हैं. वहीं iPhone 8 में 12MP का सिंगल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है और iPhone 8 Plus में 12MP का डुअल-रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. 

4G VoLTE से लैस ये हैं भारत में मिलने वाले सैमसंग के सबसे सस्ते स्मार्टफोंस

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :