Apple ने iPhone 8 और iPhone 8 Plus को लॉन्च कर दिया है और 29 सितम्बर को यह फोंस भारत में भी लॉन्च कर दिए जाएँगें. iPhone 8 और 8 Plus 64GB और 256GB वेरिएंट में लॉन्च किए जाएँगें. iPhone 8 के 64GB वाले वेरिएंट की कीमत Rs 64,000 होगी और 256GB वाले वेरिएंट की कीमत Rs 77,000 होगी. वहीं अगर iPhone 8 plus की बात की जाए तो इसके 64GB वाले वेरिएंट की कीमत Rs 73,000 और 256GB वेरिएंट की कीमत Rs 86,000 है. Apple ने अभी इसकी कीमत के बारे में कोई घोषणा नहीं की है. इन अपग्रेडेड iPhones में फ़ास्ट प्रोसेसर, ट्रू टोन डिस्प्ले, अपग्रेडेड कैमरा और AR सपोर्ट मिल रहा है.
दोनों ही iPhone 8 और iPhone 8 Plus में रियर ग्लास पेनल्स दिए गए हैं जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करते हैं. IP67 सर्टिफिकेशन के साथ दोनों ही iPhones वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है और यह ब्लैक, सिल्वर, स्पेस ग्रे और गोल्ड विकल्पों में उपलब्ध है.
स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो iPhone 8 Plus में 5.5 इंच की रेटिना HD स्क्रीन दी गई है, वहीं iPhone 8 में 4.7 इंच की रेटिना HD डिस्प्ले दी गई है. दोनों ही iPhones A11 बिओनिक हेक्सा कोर SoC से लैस हैं, जो कि कंपनी के दावे के अनुसार A10 फ्यूज़न से 25 प्रतिशत फ़ास्ट है.
कैमरे की बात की जाए, तो iPhone 8 में 12 मेगापिक्सल का रियर फेसिंग कैमरा मौजूद है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है, वहीं iPhone 8 Plus में दो 12 मेगापिक्सल के डुअल-लेंस कैमरा हैं जो पोर्ट्रेट लाइटिंग के साथ पोर्ट्रेट मॉड भी ऑफर करते हैं. यह नया कैमरा लो लाइट में भी तेज़ी से फोकस करता है और f/1.8 और f/2.8 अपर्चर्स ऑफर करता है. दोनों ही फोन के कैमरे 60fps और 1080p slo-mo से 240fps तक 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं. iPhone 8 और iPhone 8 Plus HEIF और HEVC वीडियो फॉर्मेट सपोर्ट करते हैं.
Apple दावा करता है कि iPhone 8 और 8 Plus के कैमरों को AR पर ट्यून किया गया है, क्योंकि उन्हें मोशन ट्रैकिंग के लिए नए गायरोस्कोप और एक्सेलरोमीटर के साथ अलग-अलग कैलिब्रेट किया गया है. इसका A11 प्रोसेसर वर्ल्ड ट्रैकिंग और सीन रिकोग्निशन हैंडल करता है.
Flipkart दे रहा है इन डिवाइसेज़ पर भारी डिस्काउंट