इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईफोन 7 के 5 प्रोटोटाइप मॉडल पर टेस्टिंग की जा रही है. गौर करने वाली बात है कि ज्यादातर आईफोन डिवाइस चीन में ही डेवलप किए जाते हैं.
मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन आईफोन 7 पेश कर सकती है. अभी तक इस स्मार्टफ़ोन से जुडी कई जानकारियां सामने आ चुकी है. अब इस स्मार्टफ़ोन के बारे में एक ताज़ी रिपोर्ट जारी की गई है.
आपको बता दें कि यह रिपोर्ट चीन में जारी की गई है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईफोन 7 के 5 प्रोटोटाइप मॉडल पर टेस्टिंग की जा रही है. गौर करने वाली बात है कि ज्यादातर आईफोन डिवाइस चीन में ही डेवलप किए जाते हैं.
वीबो पर जारी किए गए एक पोस्ट में जानकारी दी गई है कि, कंपनी पांच अलग-अलग मॉडल पर काम कर रही है जिसमें से एक में लाइटनिंग पोर्ट मौजूद नहीं है. रिपोर्ट में आगे जानकारी दी गई है कि कंपनी लाइटनिंग कनेक्टर को हटाने के बारे में विचार कर रही है जिसे 2012 में लॉन्च किए गए आईफोन 5 में पहली बार पेश किया गया था. इसकी जगह USB टाइप-C पोर्ट को डिवाइस का हिस्सा बनाया जाएगा. इसके साथ ही कंपनी फिलहाल कई मॉडल के साथ वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग कर रही है. इसके अलावा एप्पल 3.5 एमएम हेडफोन जैक को आईफोन से हटाने पर विचार कर रहा है. इसकी जगह एप्पल नए ईयरफोन और एडप्टर पेश करेगा.
आपको जानकारी दे दें कि, एप्पल का नया मैकबुक जिसे इस साल ही लॉन्च किया गया था, USB टाइप-C पोर्ट के साथ आता है. इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि, एप्पल द्वारा टेस्ट किए जा रहे अन्य फ़ीचर में मल्टी-टच 3D टच, डुअल कैमरा सेंसर्स और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी शामिल हैं.