यह वनप्लस 3 से भी ज्यादा स्कोर किया है, वनप्लस 3 का स्कोर 140,288 है.
एप्पल ने अभी हाल ही में बाज़ार में आईफ़ोन 7 को पेश किया है, लेकिन इस फ़ोन ने AnTuTu पर बहुत ही बढ़िया स्कोर पाया है, इसे AnTuTu पर 178,397 स्कोर मिला है. इस बेंचमार्किंग वेबसाइट ने इस स्कोर के बारे में वेइबो पर जानकारी दी है. इसे इतना बढ़िया स्कोर इसके A10 फ्यूज़न चिप की वजह से मिला है. इसकी तुलना अगर आईफ़ोन 6s से करें तो उसमें ड्यूल-कोर A9 प्रोसेसर मौजूद था और उसे 133,781 स्कोर मिला था.
अभी एक हफ्ते पहले ही AnTuTu ने टॉप टेन परफॉरमेंस स्मार्टफोंस (अगस्त) की लिस्ट जारी की थी. इस लिस्टिंग के अनुसार, वनप्लस 3 टॉप पर था उसे 140,288 का स्कोर मिला था. वनप्लस 3 में कुअलकॉम का फ्लैगशिप चिपसेट, स्नेपड्रैगन 820 मौजूद है. वनप्लस 3 में 6GB की रैम मौजूद है. इस लिस्ट में सैमसंग गैलेक्सी s7 एज 7th स्पॉट पर रहा, उसे 134,599 का स्कोर मिला है.
वैसे बता दें कि, यह जानकारी सिर्फ आईफ़ोन 7 के लिए ही है, न कि आईफ़ोन 7 प्लस के लिए. आईफ़ोन 7 प्लस में 3GB की रैम मौजूद है, जबकि आईफ़ोन 7 में 2GB की रैम दी गई है.