एप्पल आईफ़ोन 6s और 6s प्लस में 2GB की रैम मौजूद है.
एप्पल आईफ़ोन 7 में ज्यादा रैम दे सकती है, एक ताइवानी वेबसाइट, डिजीटाइम्स ने इस बारे में जानकारी दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, नए आईफ़ोन में 3GB की रैम मौजूद हो सकती है. हालाँकि इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है कि आईफ़ोन 7 के सभी वर्जनों में 3GB रैम मौजूद होगी या नहीं. इसके साथ ही इस वेबसाइट ने कहा है कि, नए एंड्राइड फोंस भी अब और ज्यादा मैमोरी के साथ आएंगे. जल्द ही एंड्राइड फोंस 4GB की जगह 6GB रैम के साथ पेश होंगे. कई स्मार्टफ़ोन निर्माता जैसे वनप्लस और LeEco तो अभी से ही 6GB रैम से लैस फ़ोन बाज़ार में पेश कर चुके हैं.
अगर एप्पल की बात करें तो कंपनी आईफ़ोन 5 के साथ तो 1GB रैम को ही देती रही, अभी पिछले साल पेश किए गए आईफ़ोन 6s और आईफ़ोन 6s प्लस के साथ कंपनी ने 2GB की रैम दी. अब उम्मीद है कि कंपनी आईफ़ोन 7 के साथ 3GB की रैम ऑफर करे. इसके साथ ही नए आईफ़ोन में एक बड़ी बैटरी, वाटरप्रूफिंग, और 32GB की बेस स्टोरेज ऑफर करे. इसके साथ ही यह फ़ोन एक ड्यूल-कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है.