इस तस्वीर में इस फ़ोन के पीछे तीन डॉट्स भी नज़र आ रहे थे, यह डॉट्स स्मार्ट कनेक्टर के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. अफवाह थी कि एप्पल आईफ़ोन 7 में 3.5mm हेडफ़ोन जैक नहीं देगा, बल्कि यह स्मार्टफ़ोन हेडफ़ोन से एक स्मार्ट कनेक्टर के जरिए कनेक्ट होगा.
पिछले काफी समय से आईफ़ोन 7 को लेकर कई ख़बरें सामने आई हैं. इस फ़ोन को लेकर कई तरह के दावे भी किए गए हैं. अभी कुछ समय पहले सामने आए एक दावे के अनुसार, इस फ़ोन में एप्पल का मैगनेट आधारित स्मार्ट कनेक्टर मौजूद होगा. यह पोर्ट एप्पल आईपैड प्रो में भी मौजूद है, इसके जरिए डाटा और पॉवर दोनों ट्रांसफर होते हैं.
इससे पहले लीक के जरिए सामने आई एक तस्वीर में इस फ़ोन को पीछे से देखा जा सकता था. इस तस्वीर में इस फ़ोन के पीछे तीन डॉट्स भी नज़र आ रहे थे, यह डॉट्स स्मार्ट कनेक्टर के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. अफवाह थी कि एप्पल आईफ़ोन 7 में 3.5mm हेडफ़ोन जैक नहीं देगा, बल्कि यह स्मार्टफ़ोन हेडफ़ोन से एक स्मार्ट कनेक्टर के जरिए कनेक्ट होगा. लेकिन अब जापान की एक वेबसाइट MacOtakara के जरिए जानकारी सामने आई है कि एप्पल आईफ़ोन 7 में कोई भी स्मार्ट कनेक्टर मौजूद नहीं होगा, बल्कि इसकी जगह इसमें एक 3.5mm हेडफ़ोन जैक मौजूद होगा.
इसके साथ ही कुछ समय पहले सामने आये एक लीक में दावा किया गया था कि यह फ़ोन वाटर प्रूफ होगा. अब ये सब जानकारियां सिर्फ अफवाहें ही मानी जा सकती है, क्योंकि कंपनी ने अभी इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दी है. हालाँकि इन अफवाहों में कई तरह के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन इन दावों को सच नहीं माना जा सकता है.