पिछले कई महीनों से चर्चा का विषय बना हुआ आयफोन 7 की सितंबर महीने के मध्य से बिक्री शुुरु की जाएगी. एप्पल ने कहा है की, इस साल एप्पल के कुछ फ्लैगशिप प्रोडक्ट थोड़ी देरी से सेल किए जाएँगे. AT & T मर्चंडाइज के अनुसार, सितंबर ९ से आईफोन की 7 प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरु की जाएगी और 23 सितंबर से ये बिक्री के उपलब्ध हो जाएगा, ऐसा कहा जा रहा है.
इससे पहले सामने आई लीक्स के अनुसार, 16 सितंबर से आईफोन 7 सेल के उपलब्ध होने वाला था. लेकिन अभी खरीददारों 1 हफ्ता और इसके लिए इंतजार करना होगा. पिछले साल 12 सितंबर को आईफोन 6S की प्री-ऑर्डर शुरु की गई थी और 25 सितंबर से इसका सेल शुरु हुआ था. लेकिन इस बार एप्पल ने अपनी रणनीति थोड़ी बदल दी है, जिसमें प्री-ऑर्डर और सेल के बीच में २ हफ्तें का अवधि दिया है, जिससें यूजर्स हे फोन खरीदने के लिए पैसे इकट्ठें कर सकते है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
ऐसा कहा जा रहा है की, आईफोन 7 का डिझाईन अभी के आईफोन 6s की तरह ही होगा, लेकिन शायद इसमें सारे ब्लैक कलर वेरियंट ही दिखेंगे. उसके साथ ही आपको बता दें की, ये डिवाइस शायद वॉटरप्रूफ होगा, साथ ही इसमें ड्यूल-कैमरा सेटअप होगा ऐसा कहा जा रहा है. उसके साथ ही इसमें 3GB की रैम होगी, एेसा कहा जा रहा है.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम (2016) भारत में जल्द होगा पेश
इसे भी देखें: HTC ने घोषणा की Viveport की, जो होगा HTC का खुद का एॅप स्टोर