अब एक नए लीक से आईफ़ोन 7, आईफ़ोन 7 प्लस की कीमत के बारे में पता चला है.
एप्पल आईफ़ोन 7 के बारे में पिछले काफी दिनों से लीक्स सामने आये हैं, इन लीक्स में कई तरह की जानकारी भी सामने आई हैं. अब एक नए लीक में आईफ़ोन 7 और आईफ़ोन 7 प्लस की कीमत के बारे में बताया गया है. यह फ़ोन 7 सितम्बर को पेश होगा.
इस लीक के अनुसार, आईफ़ोन 7, आईफ़ोन 7 प्लस में 32GB, 256GB की स्टोरेज मौजूद होगी. इन स्टोरेज आप्शन को इससे पहले किसी भी आईफ़ोन में नहीं देखा गया है. इस लीक में इनकी कीमतों के बारे में भी बताया गया है.
आईफ़ोन 7 32GB वर्जन की कीमत 5288 Yuan (Rs. 53,150) है, वहीँ आईफ़ोन 7 128GB वर्जन की कीमत 6088 Yuan (Rs. 61,200) है. आईफ़ोन 7 के 256GB वर्जन की कीमत (Rs. 71,250) हो सकती है. इस लीक में आईफ़ोन 7 प्लस की कीमतों के बारे में भी बताया गया है, इसके 32GB वर्जन की कीमत 6088 Yuan (Rs. 61,200), 128GB वर्जन की कीमत 6888 Yuan (Rs. 69,200) और 256GB वर्जन की कीमत 7888 Yuan (Rs. 79,300) हो सकती है.