सेन-फ्रान्सिको मे हुए लाँच हुए एप्पल के नए आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस 7 अक्तूबर को भारत मे लाँच होंगे. साथ ही कंपनी के नए वेेअरेबल डिवायसेस वॉच सीरिज 1 और सीरिज 2 भी भारत में लाँच होंगे. लेकिन एप्पल एअरपॉड्स अक्तूबर के अंत तक उपलब्ध हो जाएंगे.
कंपनी ने पहले आईफोन 7 की भारत में मिलने वाली सामने लाई है. भारत में आईफोन 7 कीमत Rs.60,000 से शुरु होगी. लेकिन आईफोन 7 प्लस के कीमत के बारे कोई भी जानकारी नहीं दी है. एप्पल वॉच सीरिज 1 गोल्ड, रोझ गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे एॅल्युमिनियम केसेस में उपलब्ध होगा. और इसकी कीमत Rs.23,900 से शुरु होगी. तो दूसरी तरफ वॉच सीरिज 2 की कीमत Rs.32,900 से शुरु होगी. यहाँ ग्राहकों को एॅल्युमिनियम या स्टेनलेस स्टील केसेस चुनने का ऑप्शन मिलेगा. जहाँ एॅल्युमिनियं केसेस गोल्ड, रोझ गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर्स में मिलेंगे तो स्टेनलेस स्टील केस में सिल्वर और स्पेस ब्लैक कलर्स में उपलब्ध होगा. नया सेरामिक एप्पल वॉच एडिशन Rs.1,10,900 कीमत में मिलेगे, वहीं एअरपॉड्स हेडफोन्स RS.15,400 में मिलेंगे.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
आईफ़ोन 7 में 4.7-इंच की डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1334×750 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की डेंसिटी 326ppi है. वहीँ आईफ़ोन 7 प्लस में 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 401 ppi है. यह दोनों स्मार्टफ़ोन डस्ट और वाटरप्रूफ हैं. इन फोंस में A10 फ्यूज़न चिप मौजूद है, यह क्वाड कोर 64-बिट चिपसेट और 3GB रैम के साथ पेश किए गए हैं.
इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती
इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस