मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल ने अभी कुछ समय पहले ही अपने दो नए स्मार्टफोंस आईफ़ोन 6S और आईफ़ोन 6S प्लस को बाज़ार में पेश किया था. लॉन्च के समय आईफ़ोन 6S की कीमत Rs. 62,000 से शुरु थी. लेकिन अब आईफ़ोन 6S की कीमत में भारी कटौती की गई है.
आपको जानकारी दे दें कि, इस स्मार्टफ़ोन को अब एक ऑनलाइन स्टोर पर Rs. 49,999 की कीतम में उपलब्ध करवाया गया है. हालांकि एप्पल आईफोन 6S की कीमत में कमी के बारे में कंपनी ने कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
अमेजन के इंडिया स्टोर पर एप्पल आईफोन 6S 16GB मॉडल Rs. 50,999 में, 64GB Rs. 64,999 में और 128GB मैमेरी वाला वर्जन Rs. 75,999 में उपलब्ध है. वहीँ, स्नैपडील पर आईफ़ोन 6S 16GB वर्जन Rs. 49,990 में, 64GB Rs. 65,999 में और 128GB मैमेरी वाला वर्जन Rs. 75,999 में उपलब्ध है.
इसके साथ ही एप्पल आईफोन 6S प्लस की कीमत में भी कमी हुई है. अमेजन के इंडिया स्टोर पर एप्पल आईफोन 6S प्लस 16GB मॉडल Rs. 65,999 में, 64GB Rs. 75,999 में और 128GB मैमेरी वर्जन Rs. 85,999 रुपए में उपलब्ध है. वहीँ, स्नैपडील पर एप्पल आईफोन 6S प्लस 16GB मॉडल Rs. 65,999 में, 64GB Rs. 75,999 में और 128GB मैमेरी वाला वर्जन Rs. 86,835 में उपलब्ध है.
इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर एप्पल आईफोन 6S 16GB मॉडल Rs. 52,993 में, 64GB Rs. 64,999 में और 128GB मैमेरी वाला संस्करण Rs. 75,999 में उपलब्ध है. एप्पल आईफोन 6एस प्लस की कीमत में भी कमी हुई है.
वहीँ, फ्लिपकार्ट पर एप्पल आईफोन 6S प्लस 16GB मॉडल Rs. 65,999 में, 64GB Rs. 75,999 में और 128GB मैमेरी वाला वर्जन Rs. 86,835 में उपलब्ध है.
अगर इन स्मार्टफोंस के फीचर्स के बारे में बात करें तो, एप्पल आईफोन 6S और 6S प्लस अपने पहले के मॉडल से थोड़ा पतला और भारी है. इसके साथ ही इसमें कई खास फीचर भी हैं. इसमें फोर्स टच फीचर है. यह तीन अलग-अलग लेवल (टच, प्रेस और डीपर प्रेस) के टच के बीच अंतर कर सकता है. यह फीचर एप्पल स्मार्ट वॉच में पहले दिए गए फीचर का नेक्स्ट जनरेशन वर्जन है. इससे टच एक्सपीरियंस बेहतर होगा और रिस्पॉन्स टाइम कम होगा, जिससे इसके एप्स और तेजी से काम करेंगे.
इसके साथ ही आईफ़ोन 6S और 6S प्लस में आईसाइट सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फेसटाइम सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है.
आईफोन 6S चार रंगों- सिल्वर, गोल्ड, स्पाइस ग्रे और रोज गोल्ड में उपलब्ध होगा. इसके अलावा, कैमरे में लाइव फोटो फीचर भी दिया गया है. इसके जरिए स्टिल फोटोज को वीडियो या जीआईएफ ( तस्वीरों का वो फॉर्मेट,जिसमें मूवमेंट नजर आता है) में तब्दील किया जा सकेगा. इसके अलावा, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर भी है. एप्पल ने आईफोन में A9 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है.