आईफ़ोन 6s और आईफ़ोन 6s प्लस अब Rs. 22,000 तक सस्ते हो गए हैं.
भारत में एप्पल आईफ़ोन 6 और आईफ़ोन 6s की कीमत में भारती कटौती की गई है. इन आईफोंस की कीमत में लगभग Rs. 22,000 की कटौती की गई है. वैसे एप्पल ने पहली बार भारत में किसी आईफ़ोन की कीमत में इतनी बड़ी कटौती की है. वैसे कंपनी जल्द ही भारत में आईफ़ोन 7 पेश करने वाली है, हालाँकि कुछ रिटेलर्स आईफ़ोन 7 और 7 प्लस की प्री-बुकिंग का दावा भी कर रहे हैं.
तो अगर आप आईफ़ोन 6s और आईफ़ोन 6s प्लस लेने के बारे में सोच रहे थे तो अब आपके लिए अच्छा मौका है. अब आप आईफ़ोन 6s 128GB को Rs. 60,000 की कीमत में खरीद सकते हैं. पहले ये फ़ोन Rs. 82,000 की कीमत में उपलब्ध था. आईफ़ोन 6s प्लस के 128GB वर्जन की कीमत में Rs. 22,000 की कटौती की गई है. अब इसे Rs. 70,000 में ख़रीदा जा सकता है.
वैसे आपको बता दें कि, आईफ़ोन 7 भारत में 7 अक्टूबर को पेश होगा. भारत में इसकी कीमत Rs. 60,000 से शुरू होगी.