एप्पल आईफ़ोन 6s, आईफ़ोन 6s प्लस की कीमत में कटौती

Updated on 15-Sep-2016
HIGHLIGHTS

आईफ़ोन 6s और आईफ़ोन 6s प्लस अब Rs. 22,000 तक सस्ते हो गए हैं.

भारत में एप्पल आईफ़ोन 6 और आईफ़ोन 6s की कीमत में भारती कटौती की गई है. इन आईफोंस की कीमत में लगभग Rs. 22,000 की कटौती की गई है. वैसे एप्पल ने पहली बार भारत में किसी आईफ़ोन की कीमत में इतनी बड़ी कटौती की है. वैसे कंपनी जल्द ही भारत में आईफ़ोन 7 पेश करने वाली है, हालाँकि कुछ रिटेलर्स आईफ़ोन 7 और 7 प्लस की प्री-बुकिंग का दावा भी कर रहे हैं.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

तो अगर आप आईफ़ोन 6s और आईफ़ोन 6s प्लस लेने के बारे में सोच रहे थे तो अब आपके लिए अच्छा मौका है. अब आप आईफ़ोन 6s 128GB को Rs. 60,000 की कीमत में खरीद सकते हैं. पहले ये फ़ोन Rs. 82,000 की कीमत में उपलब्ध था. आईफ़ोन 6s प्लस के 128GB वर्जन की कीमत में Rs. 22,000 की कटौती की गई है. अब इसे Rs. 70,000 में ख़रीदा जा सकता है.

वैसे आपको बता दें कि, आईफ़ोन 7 भारत में 7 अक्टूबर को पेश होगा. भारत में इसकी कीमत Rs. 60,000 से शुरू होगी.

इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस

इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

Connect On :