एप्पल मार्च 2016 में एक इवेंट में आईफोन 6C को लॉन्च कर सकती है. इसके साथ ही एप्पल वॉच का अगला वर्जन भी बाजार में पेश किया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन पेश कर सकती है. अभी तक इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं. अब इस स्मार्टफ़ोन के बारे में एक नया खुलासा सामने आया है. जानकारी के अनुसार इस फोन का नाम आईफोन 6C होगा और इसमें 4-इंच की डिसप्ले होगी.
आपको बता दें कि, ऐसी भी ख़बरें सामने आई हैं कि एप्पल मार्च 2016 में एक इवेंट में आईफोन 6C को लॉन्च कर सकती है. इसके साथ ही एप्पल वॉच का अगला वर्जन भी बाजार में पेश किया जा सकता है. अभी तक माना जा रहा था कि एप्पल का नया आईफोन 6C के स्पेसिफिकेशन 5S के समान होंगे.
हालाँकि नई जानकारी जो कि चीनी ब्लॉग माँयड्राइवर ने दी है, के अनुसार आईफोन 6C में 2GB की रैम होगी. साथ ही इस फोन की बैटरी आईफोन 5S के मुकाबले बड़ी हो सकती है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस आईफ़ोन में 4-इंच की डिस्प्ले होगी, यह रेटिना डिसप्ले हैं. इसके साथ ही इस आईफ़ोन में A9 प्रोसेसर होगा और इसमें 1,642mAh की बैटरी भी मौजूद होगी. उम्मीद है कि इस आईफोन का डिसप्ले 2.5D कर्व्ड हो सकता है.
इसके साथ ही जानकारी दी गई है कि, आईफोन 6C में कई कलर ऑप्शन उपलब्ध होंगे जैसे आईफोन 5S में थे. जानकारी के अनुसार आईफोन 6C में 8-मेगापिक्सल रियर कैमरा उपलब्ध होगा. अगर इसकी कीमत के बारे में बात करें तो यह स्मार्टफ़ोन 4,000 यूआन (लगभग Rs. 40,100) की कीमत के साथ पेश किया जा सकता है.