Apple iPhone 6 पर मिल रहा है खास डिस्काउंट

Updated on 02-Mar-2018
HIGHLIGHTS

अगर आप SBI डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिये इसे खरीदते हैं तो आपको 5% एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा.

अगर आप काफी दिनों से आईफ़ोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज इसे खरीदने का आपको एक खास मौका मिला है. दरअसल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट iPhone 6 32GB स्पेस ग्रे वेरियंट पर खास डिस्काउंट दे रही है. वैसे साइट पर इसकी कीमत Rs. 29,500 बताई गई है, लेकिन डिस्काउंट के बाद इसे सिर्फ Rs. 24,999 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है. 

इसके साथ ही इस फ़ोन को EMI पर भी ख़रीदा जा सकता है. साथ ही अगर आप SBI  डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिये इसे खरीदते हैं तो आपको 5% एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा.

Apple iPhone 6 की स्पेसिफिकेशन पर नज़र डालें तो इसमें 4.7-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1334 x 750 पिक्सल है. इसमें एक 64-बिट क्वाड कोर एप्पल A8 मोबाइल चिपसेट मौजूद है. साथ ही यह 1GB की रैम से लैस है. इस फ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है.

अगर Apple iPhone 6 के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ ही इसमें 1.2MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. एप्पल आईफ़ोन 6 में 1810mAH की बैटरी मौजूद है. Apple iPhone 6 का साइज 138.1 x 67.0 x 6.9 mm है. साथ ही इसका वजन 129 ग्राम है. यह मेटल बॉडी के साथ आता है.

Connect On :