एप्पल आईफ़ोन 6, 6s प्लस में आ रही है टच प्रॉब्लम
इस टच प्रॉब्लम को ‘टच डिजीज’ का नाम दिया गया है, इस रिपोर्ट के अनुसार, इन डिवाइसेस की डिस्प्ले के टॉप पर एक ग्रे रंग की बार दिखाई दे रही है और डिस्प्ले ठीक से काम नहीं कर रही है.
एप्पल आईफ़ोन 6 और 6s प्लस स्मार्टफोंस में टच की प्रॉब्लम आ रही है. इस टच प्रॉब्लम को ‘टच डिजीज’ का नाम दिया गया है. iFixit की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुछ डिवाइसेस की डिस्प्ले के टॉप पर एक छोटी सी ग्रे बार नज़र आ रही है और डिस्प्ले ठीक से काम भी नहीं कर रही है. इस रिपोर्ट में इसके साथ ही बताया गया है कि, “एप्पल को इस प्रॉब्लम के बारे में पता है कि, आईफ़ोन 6 और 6s प्लस के हार्डवेयर में थोड़ी प्रॉब्लम है, लेकिन वह इस बारे में कुछ भी नहीं कर रही है.”
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
iFixit के अनुसार, टचस्क्रीन को बदलने से भी इस प्रॉब्लम को दूर नहीं किया जा सकता है और नई डिस्प्ले पर भी यह ग्रे बार नज़र आता है. यह इसलिए है क्योंकि प्रॉब्लम डिस्प्ले में नहीं है, लेकिन यह प्रॉब्लम टच IC की है, जो फ़ोन में मौजूद है. यह दोनों चिप्स टच इनपुट्स को ट्रांसलेट करती है. तो अगर इन टच IC में कोई प्रॉब्लम होगी तो फ़ोन की डिस्प्ले ठीक से काम नहीं करेगी. अगर आपको भी यह प्रॉब्लम आ रही है, तो आप फोन के लॉजिक बोर्ड को या फिर दोनों टच ICs को बदल सकते हैं.
इसे भी देखें: LG X कैम स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च, ड्यूल-रियर कैमरे से लैस
इसे भी देखें: व्हाट्सऐप अब फेसबुक के साथ आपकी जानकारी को साझा करेगा, इसमें आपका नंबर भी शामिल है
इमेज सोर्स: iFixit