इसमें एक 64-बिट क्वाड कोर एप्पल A8 मोबाइल चिपसेट मौजूद है.
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया Apple iPhone 6 के 32GB वेरियंट पर बढ़िया डिस्काउंट दे रही है. यह स्पेस ग्रे रंग में सेल के लिए उपलब्ध है. वैसे तो Apple iPhone 6 32GB स्पेस ग्रे वेरियंट की कीमत Rs. 30,700 है, लेकिन डिस्काउंट के बाद यह सिर्फ Rs. 25,999 में आपका हो सकता है. इस पर Rs. 4701 की बचत की जा सकती है. यह कैश ऑन डिलीवरी पर भी उपलब्ध हिया. साथ ही इस पर EMI का ऑप्शन भी मौजूद है.
अगर Apple iPhone 6 की स्पेसिफिकेशन पर नज़र डालें तो इसमें 4.7-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1334 x 750 पिक्सल है. इसमें एक 64-बिट क्वाड कोर एप्पल A8 मोबाइल चिपसेट मौजूद है. साथ ही यह 1GB की रैम से लैस है. इस फ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. फ्लिपकार्ट आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा भारी डिस्काउंट
अगर Apple iPhone 6 के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ ही इसमें 1.2MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. एप्पल आईफ़ोन 6 में 1810mAH की बैटरी मौजूद है. Apple iPhone 6 का साइज 138.1 x 67.0 x 6.9 mm है. साथ ही इसका वजन 129 ग्राम है. यह मेटल बॉडी के साथ आता है.