एप्पल अब नहीं बनाएगी आईफ़ोन 5s, आईफ़ोन 6, आईफ़ोन 6 प्लस?

Updated on 09-Sep-2016
HIGHLIGHTS

यह फोंस अब कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट नहीं हैं, अब आईफ़ोन 6s और 6s प्लस भी 32GB और 128GB स्टोरेज में ही उपलब्ध होंगे.

एप्पल ने अभी हाल ही में आईफ़ोन 7 को बाज़ार में पेश किया है और अब लग रहा है कि कंपनी ने आईफ़ोन 5s, आईफ़ोन 6, आईफ़ोन 6 प्लस का निर्माण न करने का फैसला लिया है. कंपनी ने इन तीनों फोंस को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया है. साथ ही बता दें कि, साथ ही कंपनी ने अब आईफ़ोन 6s और 6s प्लस भी 32GB और 128GB स्टोरेज में ही उपलब्ध होंगे. अगर बात करें आईफ़ोन SE की तो इसे अभी भी वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, यह 16GB  और 64GB वर्जन में मिलेगा. हालाँकि ये सब ओल्ड फोंस थर्ड पार्टी रिटेलर्स के जरिये तो मिलेंगे ही.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

आईफ़ोन 7 और आईफ़ोन 7 प्लस 32GB, 128GB और 256GB वर्जन में मिलेगा और इसे भारत में 7 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. आईफ़ोन 7 के 32GB वर्जन की कीमत Rs. 60,000 से शुरू होगी, अभी तक इसके अन्य वर्जन की कीमत पता नहीं चली है. आईफ़ोन 7 और 7 प्लस में क्वाड-कोर A10 फ्यूज़न चिप मौजूद है और यह वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस हैं. 7 में 4.7 इंच की डिस्प्ले है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1334×750 पिक्सल है. 7 प्लस में 5.5-इंच की 1920×1080 पिक्सल वाली डिस्प्ले है. आईफ़ोन 7 प्लस में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे मौजूद है.

इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती

इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस

 

Connect On :