इस बार कंपनी अपने एल्यूमिनियम केसिंग को हटाकर एमोलेड स्क्रीन के साथ ग्लास बॉडी का उपयोग कर सकती है. नए ग्लास फोन में एक और फीचर AMOLED डिसप्ले पैनल भी देखने को मिलेगा.
एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एप्पल 2017 में जो आईफ़ोन पेश करेगी वो पूरी तरह से ग्लास बॉडी से लैस होगा. साथ ही इस आईफ़ोन में AMOLED डिस्प्ले भी मौजूद होगी. यह दावा विश्लेषक मिंग-शी कुओ ने किया है. 9to5mac वेबसाइट पर मौजूद एक रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी गई है.
इस रिपोर्ट के अनुसार, इस बार कंपनी अपने एल्यूमिनियम केसिंग को हटाकर एमोलेड स्क्रीन के साथ ग्लास बॉडी का उपयोग कर सकती है. नए ग्लास फोन में एक और फीचर AMOLED डिसप्ले पैनल भी देखने को मिलेगा. हालांकि, अभी तक एप्पल ने आने वाले डिवाइस को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है.
इसके साथ ही बता दें कि, पहले सामने आई कुछ ख़बरों में जानकारी दी गई थी कि साल 2016 में लॉन्च होने वाले एप्पल आईफोन 7 में ही डिजाइन में बदलाव किया जा सकता है, लेकिन अब सामने आई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2017 में पेश होने वाले आईफ़ोन के डिज़ाइन में बदलाव देखने को मिलेगा.