iPhone 14 के स्पेक्स के बारे में बढ़ रही हैं लगातार खबरें, जानें अगले साल कब होगा लॉन्च
अगले साल लॉन्च हो सकता है iPhone 14
जानें आईफोन 14 के बारे में मिली अब तक की जानकारी
Apple फैंस जान लीजिए iPhone 14 के लॉन्च की तारीख
iPhone 14 को लेकर अब तक कई बातें सामने आ चुकी हैं। फोन को लेकर इतने लीक सामने आए हैं कि लोग बेसब्री से इसका इंतज़ार कर रहे हैं। आईफोन 13 (iPhone 13) को लेकर भी ऐसे ही कई जानकारी सामने आई थीं जिनमें से कई सही नहीं निकली हैं। सबसे बड़ी बात टच ID की वापसी की थी जबकि वास्तव में ऐसा नहीं हुआ है। आईफोन 14 (iPhone 14) के लॉन्च की अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन संभावना है कि एप्पल सितंबर 2022 में इस फोन को लॉन्च करेगा। यह भी पढ़ें: 108MP कैमरा वाला फोन 25 हज़ार तक की छूट के साथ खरीदें, जानें आज का Amazon ऑफर
आखिर कब लॉन्च होगा iPhone 14?
एप्पल (Apple) सितंबर के पहले या दूसरे मंगलवार को अपने नए आईफोंस (iPhones) को पेश कर सकता है। इस साल 14 सितंबर को एप्पल ने अपनी iPhone 13 को पेश किया था। अगले साल iPhone 14 को 6 या 13 सितंबर को पेश किया जा सकता है। आईफोन 14 को उसी दौरान लगभग एक हफ्ते के अंदर सेल के लिए भी लाया जा सकता है। यह भी पढ़ें: OMG! 425 दिनों की वैलिडीटी के साथ आता है ये धाकड़ BSNL Recharge, इसके आगे बोने लगते हैं Airtel-Jio-Vi
iPhone 14 में मिल सकता है USB-C पोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, वैनिला वेरिएंट में 6.1 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है और Pro मॉडल में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है। टिप्सटर LeaksApplePro का कहना है कि एप्पल (Apple) अगले iPhone में USB-C पोर्ट लाने के बारे में सोच रहा है। इससे एंडरोइड फोन बनाने वाली कंपनियों को टक्कर मिलेगी। यह भी पढ़ें: इंडिया में जल्द एंट्री लेगा सस्ता Moto G31, लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत, देखें डिटेल्स
iPhone 13 के फीचर्स
iPhone 13 एक नए पोर्ट्रेट सिनेमैटिक वीडियो फीचर के साथ आता है जो EIS का उपयोग करता है जिसे Warp कहा जाता है। फीचर अनिवार्य रूप से वीडियो रिकॉर्ड करते समय बेकग्राउंड को धुंधला यानी ब्लर करने की अनुमति देता है। नाइट मोड को भी अपग्रेड किया गया है, और पिक्सेल के एस्ट्रोफोटोग्राफी फीचर के समान ही यह नए एल्गोरिथम के साथ नाइट स्काई के बेहतर शॉट्स को प्रस्तुत करने में सक्षम होगा। यह भी पढ़ें: क्या देश में बैन कर दिए जाने वाले हैं प्राइवेट Crypto, देखें फिर कैसे होगा निवेश
एक नए फीचर के तौर पर इसमें एक नए सैटेलाईट फीचर को जोड़ा गया है जो उपयोगकर्ताओं को दूरस्थ क्षेत्रों में विमान दुर्घटना जैसी किसी भी दुर्घटना के दौरान शोर्ट इमरजेंसी टेक्स्ट भेजने और एसओएस सिग्नल भेजने की अनुमति देगा। यह फीचर पूरे iPhone 13 रेंज में एम्बेड किया जाएगा, हालांकि इसे अभी उपलब्ध नहीं कराया जाएगा, लेकिन आने वाले महीनों में इसे रोल आउट कर दिया जाएगा। यह फीचर मददगार होगा, क्योंकि यह यूजर्स को बिना सेल्युलर कवरेज के कहीं से भी कॉल करने की सुविधा देगा। यह भी पढ़ें: Redmi Note 11T 5G Launch: अगले हफ्ते शानदार फीचर्स के साथ देगा दस्तक, जानिए कैसा होगा लुक एण्ड फील
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile