एप्पल द्वारा अब तक पेश किए गए प्रोडक्ट्स में से लेटेस्ट iPhone 14 है। हालांकि, टेक जायंट सितंबर में नए आईफोंस से पर्दा उठाने वाला है, यानि साल के आखिर में इसके उत्तराधिकारी के लॉन्च होने की उम्मीद है। iPhone 14 ₹79,900 की कीमत पर लॉन्च हुआ था लेकिन अगर आप एक अच्छी डील की तलाश कर रहे हैं तो आज का दिन आपके लिए एक बढ़िया मौका साबित हो सकता है। अब आप इस फोन को ₹60,000 से भी काम में खरीद सकते हैं। आइए देखते हैं कैसे…
इसे भी देखें: लॉन्च से पहले लीक हुए Xiaomi 13 Ultra के डिज़ाइन रेंडर, बैक और फ्रंट दोनों का हुआ खुलासा
यूनिकॉर्न स्टोर इस समय iPhone 14 को 13% डिस्काउंट के बाद ₹69,513 में पेश कर रहा है। इस इन्सटेन्ट डिस्काउंट के अलावा HDFC बैंक कार्ड के जारी एक बैंक ऑफर भी उपलब्ध है जिसकी मदद से आप iPhone 14 पर सीधा ₹4000 का कैशबैक पा सकते हैं जिससे इसकी कीमत और भी घटकर ₹65,513 हो जाएगी।
इसके अतिरिक्त, यूनिकॉर्न स्टोर iPhone 14 के लिए एक एक्सचेंज डील भी ऑफर कर रहा है। अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं जो कि अच्छी वर्किंग कंडीशन में होना चाहिए, तो आपको ₹6000 तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है। इन दोनों ऑफर्स को मिलाने के बाद iPhone 14 की कीमत घटकर केवल ₹59,513 हो जाएगी।
इसे भी देखें: भारत में लॉन्च हुआ Vivo का नया सस्ता 5G फोन, इन 5 धांसू फीचर्स के साथ बनता है सबसे खास
iPhone 14 में 6.1-इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है जो 1170 x 2532 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ आती है। यह डिस्प्ले HDR10 और डॉल्बी विजन को भी सपोर्ट करती है। यह एप्पल के A15 बायोनिक चिपसेट से लैस है और iOS पर चलता है लेकिन इसे लेटेस्ट iOS 16.2 पर अपग्रेड किया जा सकता है। iPhone 14 ड्यूअल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 12MP प्राइमरी कैमरा के साथ 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। इसके फ्रन्ट पर एक 12MP सेल्फ़ी शूटर मिलता है। iPhone 14 में 3279mAh की बैटरी दी गई है और एप्पल का दावा है कि यह 30 मिनट में 50% चार्ज हो सकती है।
इसे भी देखें: WhatsApp का नया फीचर, अब ऐप से निकले बिना एडिट/सेव कर पाएंगे कॉन्टेक्टस