Apple iPhone 14 आने से पहले Redmi के फोंस से भी सस्ता मिल रहा है iPhone SE

Updated on 23-Aug-2022
HIGHLIGHTS

Flipkart पर इतना सस्ते में मिल रहा है iPhone SE

iPhone SE तीन वेरिएंट में आता है

एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा कर और भी सस्ते में मिलेगा फोन

Apple अगले महीने नई iPhone 14 सीरीज लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है और सितंबर के आयोजन से पहले, ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने अपने सभी वेरिएंट में iPhone SE पर 9,901 रुपये की भारी छूट की घोषणा की है। 64GB स्टोरेज वाला Apple iPhone SE बेस मॉडल फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 29,999 रुपये की कम कीमत पर उपलब्ध है। 128GB और 256GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन के अन्य दो वेरिएंट की कीमत क्रमशः 34,999 रुपये और 44,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें: 50MP धांसू कैमरा और HD Screen के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y22s स्मार्टफोन, देखें क्या है कीमत

9,901 रुपये की छूट के अलावा, खरीदार अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले 17,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। प्लेटफॉर्म की ओर से iPhone 11 की एक्सचेंज वैल्यू 16,000 रुपये तय की गई है। यह iPhone SE की कीमत को घटाकर 13,999 रुपये कर देता है जिससे यह सबसे सस्ते iPhone में से एक बन जाता है। ग्राहकों को एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट और एसबीआई क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर 10 प्रतिशत की छूट भी मिलती है। एक्सिस बैंक कार्ड यूजर्स के लिए 5 प्रतिशत कैशबैक ऑफर है। 

यह भी पढ़ें: गूगल बिग टेक फर्मो में सबसे ज्यादा निजी डेटा ट्रैक करता है : रिपोर्ट

Apple iPhone SE 4.7-इंच रेटिना HD डिस्प्ले और A13 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है। डिस्प्ले में बड़े बेज़ल हैं, और गोलाकार होम बटन में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल है। इसमें 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 7-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। फोन को वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP67 रेटिंग दी गई है।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :