Apple iPhone 12 और iPhone 13 पर इस देश में लगा बैन, हैरान कर देगी वजह
कोलम्बिया के बाजार में Apple iPhone 12 और iPhone 13 पर बैन लगा दिया गया है।
यहाँ आप जान सकते हैं कि आखिर बैन होने के पीछे का क्या कारण है।
जहां भारतीय सरकार चीनी आइटम्स और स्मार्टफोन्स पर अपना शिकंजा कस रही है, वहीं एक आश्चर्य में डाल देने वाली खबर Columbia से आ रही है। असल में कोलम्बिया के बाजार में Apple के सबसे ज्यादा सेल होने वाले iPhone 12 और iPhone 13 को बैन कर दिया गया है। ऐसा भी कह सकते है कि इस देश में अब से एप्पल के ये iPhone सेल नहीं किए जा सकते हैं। कोलम्बिया में बोगोटा एक एक कोर्ट की ओर से इस तरह का आदेश दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि 5G कनेक्टिविटी के साथ आने वाले सभी Apple Phones इस देश में सेल नहीं किए जाएंगे। इन सभी फोन्स में या इस क्षमता के साथ मात्र Apple iPhone 12 और iPhone 13 आते हैं, यानि इन दोनों ही फोन्स को देश में सेल करने से बैन कर दिया गया है। हालांकि इन iPad Models को भी जो 5G के साथ आते हैं, उनपर भी बैन कर दिया गया है। इस बैन को एरिक्सन के एप्पल के साथ परेशानी को लेकर लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: ये बेस्ट SSD ड्राइव ब्रांड अपके डिवाइस के बूटअप टाइम को करेंगे कम
हालांकि, Apple को देश में 5G के साथ आने वाले अपने iPhones और iPads को बैन कर दिया गया है, लेकिन इसके अलावा नए स्टॉक्स और प्रोडक्ट का ऐड्वर्टाइज़ करने से भी मना कर दिया गया है। इस बैन को इस कारण लगाया गया है, क्योंकि Standard_Essential Patents (SEP) को लेकर नई लाइसेन्स फीस को जारी किया गया है, जो 5G से संबंधित है। हालांकि ऐसा भी सुनने मे आया है कि Apple ने वैलिडीटी को मान लिया है, लेकिन लाइसेन्स फीस को लेकर सामने आ रहा है कि यह बेहद ज्यादा है।
5G iPhones और iPads की सेल कोलम्बिया में हुए बैन (कारण)
यह भी पढ़ें: गिम्बल स्टेबलाइज़ेशन के साथ लीक हुआ Asus Zenfone 9 का ऑफिशियल प्रोडक्ट विडियो
Apple अपने उपकरणों में पेटेंट की गई 5G तकनीक का उपयोग करने के लिए एरिक्सन को रॉयल्टी शुल्क का भुगतान करता था, लेकिन लाइसेंस की समय सीमा समाप्त होने पर यह नवीनीकृत करने में विफल रहा, जिसके कारण एरिक्सन ने Apple पर पेटेंट उल्लंघन का आरोप लगाया।
फिर दिसंबर 2021 में, Apple ने स्वीडिश कंपनी पर यह दावा किया कि उसने अनुकूल, उचित और गैर-भेदभावपूर्ण (FRAND) शर्तों का उल्लंघन किया है, पेटेंट मानक-आवश्यक थे, और इसने लाइसेंस शुल्क को बहुत महंगा बना दिया। इस मुकदमे के बाद से कोलंबिया सहित कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने संबंधित प्रोडक्टस पर आयात प्रतिबंध प्राप्त करने के लक्ष्य के साथ दोनों पक्षों के अन्य मुकदमों का हमला शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें: कैसे प्राप्त करें eSIM? क्या आपके फोन में काम करने वाला है eSIM, यहाँ देखें फोन्स की लिस्ट
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile