मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल के आने वाले डिवाइस आईफोन 7 को लेकर काफी दिनों से खुलासे हो रहे है. अब खबर आ रही है कि एप्पल ने अपने सप्लायर को इस साल के अंत तक 72 से 78 मिलियन आईफोन 7 डिवाइसों को बनाने का आर्डर दिया है. Barron के एक रिपोर्ट के मुताबिक 2 साल में यह अब तक का सबसे ज्यादा प्रोडक्शन टारगेट है.
इसे भी देखें : [Hindi – हिन्दी] First Impression Of Zopo Hero 1 (Hindi) Video
अगर रिपोर्ट पर यकीन करें तो, एप्पल के इस नए डिवाइस को लेकर सबसे ज्यादा उम्मीद की जा रही है. यह रिकॉर्ड कंपनी द्वारा इस साल के बीच में पहली बार बेचे गए आईफोन के एक रिपोर्ट के आधार पर ली गई है. इसके अलावा, KGI सिक्योरिटी के विश्लेषक Ming-Chi Kuo का कहना है कि आईफोन 7 में कोई भी खास फीचर नहीं है जो कि इसकी बिक्री में सहायक हो.
अभी हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि, LG आईफ़ोन 7 के लिए कैमरा सेंसर बना सकता है. जबकि इसके पहले सोनी एप्पल आईफोन के लिए कैमरा सेंसर बनाता था. उम्मीद है कि एप्पल जल्द ही आइफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को लॉन्च कर सकता है और दोनों डिवाइसों में ऑप्टिकल इमेज फीचर को शामिल किया जा सकता है. यह भी खबर आ रही है कि आईफोन 7 प्लस में ड्यूल कैमरा इमेजिंग सिस्टम फीचर और 3GB रैम हो सकता है.
इसे भी देखें : वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स लीक के जरिये आये सामने
इसे भी देखें : मिज़ू m3 स्मार्टफ़ोन का मेटल वर्जन जल्द हो सकता है पेश