भारत सरकार ने Apple को लोकल मैन्युफैक्चरिंग के लिए टैक्स में दी राहत

Updated on 24-May-2017
HIGHLIGHTS

Apple ने अपने स्मार्टफोन iPhone SE की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शुरु कर दी है.

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple को भारत सरकार की ओर इंपोर्ट ड्यूटी में छूट दी है. खबर यह भी है कि apple अपने प्रोडक्शन में लोकल शेयर बढ़ाने को तैयार हो गया है. केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने समाचार एजेंसी रियूटर्स को यह जानकारी दी. 

इससे पहले Apple ने अपने स्मार्टफोन iPhone SE की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शुरु कर दी है. ताइवानी निर्माता कंपनी Wistron ने कर्नाटक में Phone SE की मैन्युफैक्चरिंग का ट्रायल रन पूरा कर लिया है. 

भारत में Apple के स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग एक बड़ा कदम है. आपको बता दें कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल मार्केट है. भारत में Apple डिवाइस की मैन्युफैक्चरिंग शुरू होने के बाद माना जा रहा है कि इन डिवाइस की कीमत में भारी कमी आएगी. 

एक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone SE की कीमत में कम से कम 100 डॉलर की कटौती होगी. अमेरिकन कंपनी को चीन की मोबाइल कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है. चीन के एक बड़े हिस्से में Apple स्मार्टफोन्स की बिक्री में 14 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आयी है. 

सोर्स

Connect On :