Apple Diwali सेल हुई शुरू, एक महीने तक चलने वाली सेल में मिलेगा Rs 7000 का डिस्काउंट

Apple Diwali सेल हुई शुरू, एक महीने तक चलने वाली सेल में मिलेगा Rs 7000 का डिस्काउंट
HIGHLIGHTS

HDFC या Amex क्रेडिट कार्ड पर मिलेगा डिस्काउंट

Rs 41,900 से ऊपर की कार्ट वैल्यू पर मिलेगा Rs 7,000 का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट

इसके अलावा, आपको 3 या 6 महीने के लिए नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी मिल रही है

Apple ने आखिरकार वेबसाइट पर फेस्टिवल डील का खुलासा कर दिया है। इसी बीच Flipkart की Big Billion Days और Amazon की Great Indian Festival सेल भी चल रही है। टिपिकल सेल की तरह एप्पल ने प्रोडक्ट डिस्काउंट या बैंक ऑफर की पेशकश नहीं की है बल्कि अगर आपके कार्ट की वैल्यू Rs 41,900 से ऊपर जाती है तो सभी प्रोडक्ट पर Rs 7,000 का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट मिलेगा। यह डिस्काउंट HDFC या Amex क्रेडिट कार्ड के ज़रिए ही मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: Exclusive: Samsung Galaxy S23 के रेन्डर और डिजाइन आए सामने, देखें फोन के अलग-अलग एंगल

इसके अलावा, आपको 3 या 6 महीने के लिए नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी मिल रही है। अगर अमेज़न या फ्लिपकार्ट की तरह एप्पल भी प्रोडक्ट की कीमतों को कम करता तो यह फेस्टिवल ऑफर और भी खास बन सकता था। 

apple iphone

Apple ने अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर फेस्टिवल सेल की घोषणा की है। कंपनी Rs 41,900 से ऊपर की कार्ट वैल्यू पर सभी प्रोडक्ट पर Rs 7,000 का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट दे रही है। यह ऑफर HDFC या Amex क्रेडिट कार्ड पर मिलेगा। यह ऑफर मैक्समम दो खरीदारी पर ही उपलब्ध है। इसके अलावा, ग्राहक नया आईफोन खरीदते समय पुराने फोन को एक्सचेंज कर इन्स्टेन्ट क्रेडिट पा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Reliance Jio के बेहतरीन प्लांस से भी बेहतर हैं BSNL के ये रिचार्ज प्लांस; देखें बेनेफिट

Apple वेबसाइट पर यह सेल 26 से 24 अक्टूबर तक चलने वाली है। ऑफर एजुकेशन या कॉर्पोरेट एम्प्लोयी पर्चेज प्लान पर लागू नहीं है। यह ऑफर उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है जो वेबसाइट से AirPods, iPads आदि खरीदना चाहते हैं। हालांकि, अगर कीमतों की तुलना करें तो Flipkart और Amazon एप्पल प्रोडक्ट जैसे आईफोन, मैकबुक आदि पर बढ़िया डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo