कंपनी 4-इंच स्क्रीन के साथ आईफोन 6C नहीं बल्कि आईफोन 7C को पेश किया जाएगा. इस नए स्मार्टफ़ोन को साल के बीच में नहीं बल्कि उसी वक्त लॉन्च किया जाएगा जब एप्पल अपने फोन प्रदर्शित करती है.
मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल इनदिनों अपने एक नए स्मार्टफ़ोन पर काम कर रही है, उम्मीद की जा रही है कि इस आईफ़ोन की डिस्प्ले 4-इंच की हो सकती है. अब तक इस फोन से जुड़े कई खुलासे सामने आ चुके हैं. वहीं अब एक नई जानकारी सामने आई है, जिसके अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन का नाम एप्पल आईफोन 6C नहीं, बल्कि एप्पल आईफोन 7C होगा. यह जानकारी मिकगैजेट ने दी है. फिलहाल कंपनी द्वारा इस बारे में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
आपको बता दें कि, इससे पहले एप्पल के नए फोन को लेकर चर्चा थी कि इस फोन का नाम आईफोन 6C हो सकता है और यह फोन पिछले डिवाइस आईफोन 5C का अपग्रेड वर्जन होगा. वहीं अब नई जानकारी के अनुसार कंपनी 4-इंच स्क्रीन के साथ आईफोन 6C नहीं बल्कि आईफोन 7C को पेश किया जाएगा. इस नए स्मार्टफ़ोन को साल के बीच में नहीं बल्कि उसी वक्त लॉन्च किया जाएगा जब एप्पल अपने फोन प्रदर्शित करती है.
मिकगैजेट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, एप्पल अपने आईफोन 7C की घोषणा अमेरिका में सितंबर 2016 में करेगी. उम्मीद है कि इस फोन की कीमत 400 डॉलर से 500 डॉलर हो सकती है.
इससे पहले भी 4-इंच डिसप्ले वाले आईफ़ोन के बारे के कई लीक्स सामने आए हैं, पहले हुए लीक्स के अनुसार इस फोन में मैटल बॉडी डिजाइन का उपयोग हो सकता है. इस फोन को सैमसंग और TSMC द्वारा निर्मित A9 चिपसेट पर पेश किया जाएगा. इसके साथ ही हो सकता है कि इसमें कर्व्ड ऐज के साथ 2.5D कवर ग्लास का उपयोग हो. आईफोन 7C तीन अलग रंगों में उपलब्ध होगा. आईफोन 7C में पिछले डिवाइस आईफोन 5C के समान ही 8-मेगापिक्सल रियर और 1.2-मेगापिक्सन फ्रंट कैमरा हो सकता है.