Vivo X21 स्नैपड्रैगन 660 और 6GB रैम से हो सकता है लैस, Antutu ने की पुष्टि

Updated on 16-Mar-2018
HIGHLIGHTS

Vivo X21 के लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करने की है संभावना।

हाल ही में Vivo X21 स्मार्टफोन गीकबेंच पर दिखा और यह खुलासा हुआ कि ये फोन स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 6GB रैम के साथ आएगा। अब इसे बेंचमार्किंग वेबसाइट Antutu पर भी देखा गया है और वो भी समान स्पेक्स के साथ, यानि कि स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 6GB रैम के साथ।

फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं 10,000 रूपये के अन्दर ये स्मार्टफोंस

Antutu ने इस फोन के दूसरे स्पेसिफिकेशन के बारे में भी बताया है। Antutu के मुताबिक Vivo X21 लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करेगा और ये एड्रीनो 512 GPU के साथ स्नैपड्रैगन 660 मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित होगा।

इस डिवाइस के बारे में ये भी कहा जा रहा है कि ये आगामी OPPO R15 और OPPO R15 एडिशन की तरह 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। AnTuTu ने ये भी खुलासा किया है कि फोन का डिस्प्ले 2280 x 1080 रिजॉल्यूशन से लैस होगा. AnTuTu पर Vivo X21 स्मार्टफोन ने 143707 प्वाइंट्स स्कोर किया है। फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं 10,000 रूपये के अन्दर ये स्मार्टफोंस

Vivo X21 स्मार्टफोन  के बारे में ये भी कहा जा रहा है कि ये फोन अंडर- डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल रियर कैमरा और नॉच डिस्प्ले से लैस होगा। Vivo X21 स्मार्टफोन 19 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है।

Connect On :