Nokia 10 के नए स्केच से हुआ खुलासा, फ़ोन में मौजूद हो सकता है पेंट कैमरा सेटअप
Nokia 10 में स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ ही 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले भी मौजूद हो सकती है.
Nokia 10 के बारे में अब तक कुछ लीक्स सामने चुके हैं, जिनके जरिये इस फ़ोन के बारे में कुछ जानकारी भी सामने आ चुकी है. हालाँकि कंपनी की तरफ से इस फ़ोन के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. कंपनी ने तो इस बारे में भी कुछ नहीं कहा है कि, वह Nokia 10 पर काम भी कर रही है या नहीं.
अब इस फ़ोन को का एक नया स्केच लीक हुआ है. जिसमें इसका रियर हिस्सा नज़र आ रहा है. इस स्केच को दो देख कर यही माना जा रहा है कि इस फ़ोन में एक पेंट कैमरा सेटअप मौजूद हो सकता है. इस फ़ोन में एक राउंड कैमरा मोडूल रियर हिस्से में मौजूद हो सकता है.
पहले सामने आये लीक्स के अनुसार, Nokia 10 में स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ ही 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले भी मौजूद हो सकती है.अगर इसके डिज़ाइन के बारे में बात करें तो इस नए फ़ोन का डिज़ाइन काफी कुछ Nokia 9 के जैसा हो सकता है. इसमें 3D ग्लास बैक और फ्रंट में भी मौजूद हो सकता है.