फ़ोन में स्नेपड्रैगन 820 कुअलकॉम प्रोसेसर भी मौजूद होगा. इस फ़ोन में 4GB की रैम मौजूद है. यह 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा.
अभी जनवरी में GFXBench की लिस्टिंग में दो आसुस डिवाइसेस नज़र आए थे, इस लिस्टिंग से इन दोनों फोंस के स्पेक्स भी सामने आए थे. उम्मीद के अनुसार, कंपनी जल्द ही अपने इन दो जेनफोंस को बाज़ार में पेश करे, लेकिन अब आसुस का एक और नया फ़ोन GFXBench पर लिस्ट किया गया है. यहाँ इस फ़ोन को आसुस Z016D के नाम से लिस्ट किया गया है.
GFXBench पर इस फ़ोन के स्पेक्स के बारे में भी जानकारी दी गई है. इस फ़ोन की डिस्प्ले 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली होगी. फ़ोन में स्नेपड्रैगन 820 कुअलकॉम प्रोसेसर भी मौजूद होगा. इस फ़ोन में 4GB की रैम मौजूद है. यह 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा, हालाँकि अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि इसकी स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है या नहीं.
इस डिवाइस में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा. रियर कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. यह जेनफ़ोन 3 फ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. वैसे बता दें कि बिग जेनफ़ोन 3 को 30 मई को पेश किया जाएगा.