ब्लैकबेरी पासपोर्ट का सिल्वर एडिशन जो एंड्राइड पर आधारित है 2016 तक आपको उपलब्ध हो जाएगा. यह स्मार्टफ़ोन ब्लैकबेरी वेनिस की अच्छी सफलता के बाद लाया जा रहा है.
इंटरनेट पर मिल रही जानकारी को अगर सच मान लिया जाए. तो कहा जा सकता है कि ब्लैकबेरी के एंड्राइड पर आधारित पासपोर्ट स्मार्टफ़ोन के सिल्वर एडिशन को ऑनलाइन देखा गया है. यह एंड्राइड 5.1 पर चलता है. इस स्मार्टफ़ोन को 2016 में लॉन्च किया जा सकता है. यह गूगल के ओएस पर चलेगा और इसे ब्लैकबेरी पासपोर्ट 2 के नाम से जाना जा सकता है.
हालाँकि कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफ़ोन को तभी लॉन्च किया जाएगा जब ब्लैकबेरी वेनिस को यूजर्स की ओर से एक बढ़िया और अच्छा रेस्पोंस मिलता है. उसके पहले इस स्मार्टफ़ोन को लॉन्च नहीं किया जाएगा. बता दें कि कुछ अफवाहों से सामने आ रहा है कि स्मार्टफ़ोन में 5.4-इंच की QHD LCD के साथ कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले हो सकती है. इसके साथ ही इसमें क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 808 प्रोसेसर, 3GB की रैम हो सकती है. और इसमें 18/5 मेगापिक्सेल का कैमरा हो सकते हैं. हालाँकि यह सब स्पेक्स केवल अफवाह ही हैं. तो आपको सही जानकारी इसके लॉन्च के समय में ही मिल सकती है.
अभी हाल ही में हमने सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 के लॉन्च को देखा था, यह भी एक Qwerty कीपैड के साथ उतारा गया था. अगर इसके स्पेक्स की बात करें तो इसमें एक्सीनोस 7 ओक्टा प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दी गई है. इसके साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें 5.7-इंच की QHD SAMOLED डिस्प्ले दी गई है.