Nokia 6 को मिलने लगा एंड्राइड ओरियो का अपडेट

Updated on 20-Dec-2017
HIGHLIGHTS

हालाँकि आपको बता दें कि, यह बीटा वर्जन है और इसमें कई बग्स और इश्यूज मौजूद हैं.

नवम्बर में कंपनी की ओर से जानकारी दी गई थी कि, Nokia 6 और Nokia 5 को जल्द ही एंड्राइड 8.0 ओरियो का अपडेट मिलेगा. अब सामने आई रिपोर्ट्स से पता चला है कि, Nokia 6 के लिए एंड्राइड 8.0 ओरियो का बीटा वर्जन पेश किया गया है.

यह अपडेट नोकिया की बीटा लैब्स वेबसाइट पर उपलब्ध है. इस अपडेट को पाने के लिए Nokia 6 यूजर्स को वेबसाइट में IMEI नंबर के जरिये साइन अप करना होगा. ऐसा करने के 12 घंटे बाद यूजर को बीटा अपडेट मिलेगा.

हालाँकि याद रखें, यह बीटा वर्जन है तो इसमें बहुत से बग्स और इश्यूज मौजूद होंगे. एंड्राइड 8.0 ओरियो वर्जन को इस साल की शुरूआत में पेश किया गया था.

Nokia 6 में 5.5 इंच की फुल HD 2.5D डिस्प्ले मौजूद है जो कोर्निंग गोरिल्ल्ला ग्लास से लैस है. फ़ोन को अनलॉक करने के लिए इसमें एक फिंगर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है. Nokia 6 एंड्राइड 7.0 नूगा पर काम करता है.

कंपनी ने इस पॉवर देने के लिए स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. इसमें 3GB रैम भी दी गई है. यह 32GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी मौजूद है. 

Nokia 6 एंड्राइड स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर सेंसर मौजूद है, वहीं फ्रंट कैमरे पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध है और दोनों ही कैमरे f/2.0 अपर्चर के साथ आते हैं. इस हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए USB 2.0 पोर्ट, फ्रंट पर फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमोस ऑडियो एन्हेंसमेंट मौजूद है.

Connect On :