LG ने G6 स्मार्टफोन के लिए की एंड्राइड ओरियो अपडेट की टेस्टिंग

LG ने G6 स्मार्टफोन के लिए की एंड्राइड ओरियो अपडेट की टेस्टिंग
HIGHLIGHTS

इस अपडेट को सपोर्ट करने वाले मॉडल्स में LGM-G600L, LGM-G600S, LGM-G600K, LGM-G600LR, LGM-G600SR, LGM-G600KR, LGM-G600LP, LGM-G600SP और LGM-G600KP शामिल हैं.

LG के V30 स्मार्टफोन के लिए फाइनल ओरियो बिल्ड जारी होने की घोषणा के एक दिन बाद ही यह ख़बर आई है कि साउथ कोरियन कंपनी पहले ही G6 डिवाइस के लिए ओरियो अपडेट की टेस्टिंग कर रही है. 

वर्तमान में चीन में यह बीटा टेस्टिंग चल रही है. एक यूज़र ने ओरियो पॉवर्ड G6 यूनिट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. 

इसका सॉफ्टवेयर वर्जन V19A है और इस अपडेट को सपोर्ट करने वाले मॉडल्स में LGM-G600L, LGM-G600S, LGM-G600K, LGM-G600LR, LGM-G600SR, LGM-G600KR, LGM-G600LP, LGM-G600SP और LGM-G600KP शामिल हैं. अभी इस अपडेट के फाइनल रोल आउट के बारे में कोई जानकारी नहीं है, हालाँकि यह ज़्यादा समय नहीं लेगा. 

LG के इस डिवाइस में 5.7 इंच का डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और रिजोल्यूशन 2880 x 1440p है. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर मौजूद है. 

इस डिवाइस में रैम 4GB है जबकि स्टोरेज के लिए इस डिवाइस में 32 और 64GB के स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध हैं जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा मौजूद है. इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है.

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo