इस डिवाइस को एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया था.
Samsung Galaxy S6 edge plus के लिए एंड्रॉयड नूगा 7.0 अपडेट रोल आउट शुरु हो गया है. Samsung Galaxy s6 edge plus को एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया था.
इसके बाद अपडेट के बाद यह एंड्रॉयड मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता था. अब इस डिवाइस के लिए एंड्रॉयड नूगा रोल आउट शुरु हो गया है. इस अपडेट का साइज 1GB है. यह अपडेट रोल आउट शुरु हो गया है पर सभी डिवाइस तक इसे पहुंचने में समय लग सकता है.
आप अपनी डिवाइस पर मैनुअली भी अपडेट चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाना होगा उसके बाद अबाउट फोन में फिर सॉफ्टवेयर अपडेट में जाकर आप अपने फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट कर सकते हैं.
आपको बता दें कि Samsung Galaxy S6 edge plus 5.7 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में 4GB रैम मौजूद है. इस डिवाइस में 64 बिट ऑक्टा-कोर Exynos 7420 चिपसेट मौजूद है.
इस डिवाइस में 3000mAh बैटरी मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में 4G, NFC, वाई फाई (a/b/g/n/ac) मौजूद है. इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ 4.2, माइक्रोयूएसबी पोर्ट और GPS मौजूद है.