Lenovo K6 Power, K6 Note को मिला एंड्राइड नूगा का अपडेट
इन दोनों स्मार्टफोंस को पिछले साल एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया था.
लेनोवो ने भारत में मौजूद अपने दो स्मार्टफोंस Lenovo K6 Power और Lenovo K6 Note की सभी यूनिट्स के लिए एंड्राइड नूगा 7.0 का अपडेट जारी किया है. इन फोंस को पिछले साल एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया था.
वैसे कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि, इस अपडेट को डाउनलोड करने से पहले अपने फ़ोन में कम से कम 50% बैटरी जरुर रख लें, साथ ही आपका वाई-फाई नेटवर्क भी अच्छा होना चाहिए. फ्लिपकार्ट पर Lenovo K6 Power, 10,999 रूपये में खरीदें
Lenovo K6 Power की कीमत Rs. 10,999 है. Lenovo K6 Power स्मार्टफ़ोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो इसके सबसे बड़ी खासियत में से एक है. इसके अलावा कंपनी ने इसमें 4GB रैम भी दी है. वैसे यह 3GB रैम वेरियंट में भी भारत में मिलता है. अगर इस स्मार्टफ़ोन के अन्य फीचर्स पर नज़र डालें तो, इसमें आपको 5-इंच की FHD डिस्प्ले मिल रही है जो कि एक IPS पैनल है. साथ ही इसमें ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 430 चिपसेट मौजूद है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.4GHz है. फ़ोन ग्राफ़िक्स के लिए एड्रेनो का 505 GPU भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है.
Lenovo K6 Power के कैमरा की चर्चा करें तो फ़ोन में 13MP का सोनी IMX258 इमेज सेंसर, PDAF और LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ साथ इसमें एक 8MP का सोनी इमेज सेंसर भी मौजूद है, जिसके माध्यम से आप बढिया से बढ़िया सेल्फी ले सकते हैं. इसके साथ ही इसके कैमरा को वाइब शॉट भी दिया गया है. इसके अलावा अगर अन्य फीचर और स्पेक्स पर चर्चा करें तो फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. साथ ही इसमें वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.1, GPS के साथ A-GPS भी इसमें मौजूद है.
फ्लिपकार्ट पर Lenovo K6 Power, 10,999 रूपये में खरीदें