digit zero1 awards

आसुस जेनफोन 3 डीलक्स के लिए आया एंड्रॉयड नूगा का अपडेट

आसुस जेनफोन 3 डीलक्स के लिए आया एंड्रॉयड नूगा का अपडेट
HIGHLIGHTS

इस डिवाइस को भारत में पिछले साल एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया था.

आसुस (Asus) जेनफोन 3 डीलक्स के लिए एंड्रॉयड नूगा अपडेट आया है. इस फोन को पिछले साल एंड्रॉयड के मार्शमेलो वर्जन के साथ लॉन्च किया गया था.अब इस डिवाइस के लिए एंड्रॉयड नूगा अपडेट उपलब्ध है. यह अपडेट V22.40.26.43 वर्जन में उपलब्ध है.

एंड्रॉयड नूगा में कई नए फीचर्स हैं जिनमें स्प्लिट स्क्रीन, मल्टिटास्किंग, क्विक सेटिंग्स,बेहतर बैटरी लाइफ, रिसेंट एप्लीकेशन विंडो और कई नए फीचर हैं. इसके अलावा इस वर्जन में आप स्क्रीन पर डबल टैप करके आप दो रिसेंट ऐप खोल सकते हैं. बेहतर बैटरी लाइफ के लिए नूगा वर्जन में 'डॉज ऑन द गो'फीचर है जो फोन के इस्तेमाल में न होने पर खुद एक्टिवेट हो जाता है.

इसके अलावा इस अपडेट में कुछ और चेंज भी हैं. इस अपडेट में ऑडियो विजार्ड, स्प्लेंडिड, सिस्टम अपडेट और फ्लैशलाइट को आल एप्स मेन्यू से हटा दिया गया है.

अपने फोन को अपडेट करने के लिए अपने फोन की सेटिंग में जाएं फिर अबाउट फोन विकल्प चुनें. इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट कर  सकते हैं. अपडेट के वक्त अपना फोन चार्ज रखें.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo