हालाँकि अभी तक ये नया अपडेट कब जारी किया जाएगा, इसके बारे में किसी भी डेट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है.
गूगल ने अभी कुछ हफ़्तों पहले ही कुछ नेक्सस डिवाइसेस के लिए एंड्राइड नॉगट का अपडेट जारी किया था. हालाँकि उस समय नेक्सस 6 और नेक्सस 9 LTE को यह अपडेट नहीं मिला था. लेकिन अब एक नई खबर मिली है कि, इन दोनों डिवाइसेस को आने वाले कुछ हफ़्तों में ये अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा. यह रिपोर्ट एंड्राइड पुलिस ने दी है. हालाँकि इस रिपोर्ट में इस रोलआउट की सही डेट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है.
बता दें कि, नेक्सस 6 स्मार्टफ़ोन को मोटोरोला ने बनाया है और इसमें 5.96-इंच की QHD डिस्प्ले मौजूद है. यह स्नेपड्रैगन 805 प्रोसेसर और 3GB की रैम से लैस है. वही नेक्सस 9 को HTC ने बनाया है और यह एक टैबलेट है और इसमें 8.9-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1536×2048 पिक्सल है. यह नवीडिया टेग्र K1 प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है.
एंड्राइड नॉगट v7.0 में कई नए फीचर्स मौजूद हैं, साथ ही इसमें ओल्ड फीचर्स को भी नए अवतार में पेश किया गया है. इनमें से एक नया फीचर है मल्टी विंडो मोड जिसके जरिये यूजर्स दो ऐप्स को एक साथ ओपन कर सकते हैं.