Samsung J7 Prime को भारत में मिला एंड्राइड नूगा अपडेट
यह स्मार्टफोन एंड्राइड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च हुआ था.
भारत में Samsung Galaxy J7 (2016) के बाद अब कंपनी ने Galaxy J7 Prime को भी नूगा 7.0 अपडेट दिया है. यह अपडेट कुछ नए फीचर्स और इम्प्रूव्ड नोटिफिकेशंस और क्विक सेटिंग के साथ एक नया UX भी ऑफर करता है. इसके अलावा इसमें डुअल मेसेंजर और इम्प्रूव्ड मल्टी-विंडो फीचर्स भी शामिल किए गए हैं. यह स्मार्टफोन एंड्राइड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च हुआ था. Samsung Galaxy J7 Prime (Gold, 32GB), अमेज़न पर 15,900 रूपये में खरीदें
इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी होंगीं. आपके फ़ोन की बैटरी कम से कम 50 प्रतिशत होनी चाहिए और आपके स्मार्टफोन में 2GB का फ्री स्पेस होना चाहिए. यह अपडेट आपके फ़ोन तक पहुँचने में थोडा समय ले सकता है. आप चाहें तो इसे मेनुअली भी चेक कर सकते हैं, उसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगें.
सेटिंग्स->अबाउट फोन->सॉफ्टवेर अपडेट
एंड्राइड नूगा में कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं जैसे, स्प्लिट स्क्रीन मल्टीटास्किंग, कस्टमाइज़ेबल क्विक सेटिंग्स, इम्प्रूव गूगल कीबोर्ड, एन्हेंस्ड नोटिफिकेशंस और रीसेंट एप्लीकेशन विंडो. इसके अलावा, इस अपडेट में आपको एक और फीचर मिल रहा है, जिसमे आप रीसेंट बटन पर ‘डबल टैप’ कर के सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले दो ऐप्स पर स्विच कर सकते हैं.
स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो, Samsung Galaxy J7 (2016) को मेटल बॉडी डिज़ाइन दिया गया है और यह 2.5D ग्लास के साथ 5.5 इंच की डिस्प्ले ऑफर करता है जो 1920×1080 पिक्सल और गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन के साथ आता है. Samsung Galaxy J7 Prime स्मार्टफोन 1.6 GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 3GB रैम और 16GB/32GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन एंड्राइड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और साथ ही इसके होम बटन पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है. Galaxy J7 Prime में 3300 mAh की बैटरी दी गई है.
Samsung Galaxy J7 Prime (Gold, 32GB), अमेज़न पर 15,900 रूपये में खरीदें
आज Flipkart पर मिल रहा है आज भारी डिस्काउंट