सैमसंग के इस स्मार्टफ़ोन को मिला है ये खास अपडेट
कई गैलेक्सी मिडरेंजर्स को नूगा अपडेट मिलना शुरू हो चुका है और अब अगला नंबर Samsung Galaxy C7 का है.
इस अपडेट का साइज़ 1142 MB है और यह नया Samsung एक्सपीरियंस और नए फीचर्स के साथ आता है. इस इम्प्रूवमेंट में आलवेज़ on डिस्प्ले, मल्टी-विंडो और सेटिंग्स मेन्यू जैसे फीचर्स शामिल हैं.
नूगा अपडेट इंस्टाल होने के बाद Galaxy C7 के ऐप्स तेज़ी से इंसटाल होंगें और पहले से ज़्यादा पॉवर-एफिशिएंट होंगें. इस अपडेट में नए सिक्योरिटी पैच को भी शामिल किया गया है.
Samsung सभी गियर IconX यूज़र्स को यह याद दिलाता है कि संबंधित ऐप्स अपडेट के अनुकूल हैं या नहीं और साथ ही बैकअप बनाने में भी मदद करता है.
Samsung Galaxy C7 में स्नेपड्रैगन 625 प्रोसेसर और एड्रेनो 506 GPU उपलब्ध है, साथ ही इसमें 5.7-इंच की FHD डिस्प्ले मौजूद है. अगर फ़ोन में फोटोग्राफी के लिए मौजूद कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 16MP का रियर और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. इसके अलावा इसमें आपको 3300mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है. इस बैटरी के साथ आपको क्वाल-कॉम की क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट भी मिल रही है.