गूगल के नए और आने वाले एंड्राइड N के दूसरे प्रीव्यू को पेश किया है. बता दें कि यह एक नए फीचर Vulkan 3D के साथ आया है जो API को एंड्राइड में रेंडर करेगा, साथ ही इसके माध्यम से आप ग्राफ़िक्स से जुड़े बड़े काम भी कर सकते हैं, जैसे गेमिंग. अगर आपने सैमसंग के गैलेक्सी S7 एज और S7 फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन के लॉन्च को फॉलो किया है, तो आप जानते ही होंगे कि ये कंपनी के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोंस में सपोर्ट मौजूद है. “Vulkan एक नया 3D रेंडरिंग API है जो आपको ग्राफिक्स से जुड़े बड़े से बड़े काम को करने में आपकी मदद करता है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video
इसके अलावा आपको बता दें कि गूगल के इस नए एंड्राइड N में ऐप्स के शोर्टकट्स भी दिए गए हैं, जो आपको यह आज़ादी देते हैं कि आप किसी भी शोर्टकट को एंड्राइड लॉन्चर में बदल सकते हैं. इसके अलावा इसमें आपको नई एमोजिस भी मिल रही हैं. इसमें गूगल में यूनीकोड 9 सपोर्ट को शामिल किया है. जो आपको ज्यादा मनुष्य जैसी एमोजी देता है.
अगर आप इसके लिए अभी एनरोल करते हैं तो आपको इसके लॉन्च होने तक इंतज़ार करना होगा. इसके अलावा आप इसे मनुअली भी अपडेट कर सकते हैं.
इसे भी देखें: लेनोवो A7000 को मार्शमैलो का अपडेट मिलना शुरू
इसे भी देखें: अमेज़न किंडल ओसिस लॉन्च, अब तक का सबसे छोटा और हल्का किंडल