एलजी की 6 डिवाइसेस में यह अपडेट मिल सकता है, इनमें एलजी G4 F500K, F500L, F500S and एलजी G3 F400K, F400L और F400S शामिल हैं.
जल्दी ही एलजी G4 और G3 स्मार्टफोंस में एंड्राइड मार्शमैलो v6.0 की अपडेट मिल सकता है. यह जानकारी एलजी कोरिया के सपोर्ट पेज पर दी गई है. इस जानकारी को देखने से तो यही लगता है कि जल्द ही एलजी के इन दोनों स्मार्टफोंस में यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा.
इस मामले पर GforGames ने सबसे पहले जानकरी दी, जानकारी के अनुसार एलजी की 6 डिवाइसेस में यह अपडेट मिल सकता है, इनमें एलजी G4 F500K, F500L, F500S and एलजी G3 F400K, F400L और F400S शामिल हैं. ऐसा भी माना जा रहा है कि एलजी की कुछ अन्य डिवाइसेस में भी यह अपडेट जल्द ही मिल जाएगा, इनमें एलजी फ्लेक्स 2 शामिल है. हाल ही में एलजी ने अपना स्मार्टफ़ोन V10 लॉन्च किया था जो की एंड्राइड v5.1.1 पर चलता है और हो सकता है की इसमें भी जल्द यह अपडेट मिल जाए.
आपको बता दें कि पिछले सप्ताह ही गूगल ने एंड्राइड मार्शमैलो को लॉन्च किया था. इसके साथ ही गूगल ने नेक्सस 5X और 6P को भी पेश किया था. इसके साथ ही अभी पिछले हफ्ते ही HTC और मोटोरोला ने भी घोषणा की थी कि उनके स्मार्टफोंस में भी मार्शमैलो का अपडेट मिलेगा. HTC ने बताया था कि उसके 12 डिवाइसेस में इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट मिलेगा. HTC वन M9 और M8 में यह अपडेट सबसे पहले मिलेगा. HTC की इस लिस्ट में वन M9+, वन E9+, वन ME, वन E8, वन M8 EYE, बटरफ्लाई 3, डिजायर 826, डिजायर 820 और डिजायर 816 शामिल हैं.
वहीँ, मोटोरोला की इस लिस्ट में मोटो टर्बो, मोटो मैक्स, ड्रोइड टर्बो, मोटो G, मोटो X, मोटो X पॉवर एडिशन, मोटो X प्ले और स्टाइल शामिल हैं.